Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

DJ पर DANCE को लेकर बरातियों व घरातियों में विवाद, मंडप बना अखाड़ा, जमकर बरसे लट्ठ || REWA NEWS

रीवा.  डीजे में डांस करने के मामूली बात पर बरातियों व घरातियों के बीच हुआ विवाद हिंसक हो गया. बोलेरो में सवार होकर आए करीब दर्जन भर युवकों ने विवाह घर के अंदर ही घरातियों की जमकर धुनाई की उसके बाद घरातियों ने भी उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. उनकी बोलेरो सहित दूल्हे की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई  देर रात बारात घर के अंदर ही उनके बीच जमकर लट्ठ चले. हालत यह थी कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा. घटना विश्वविद्यालय थाने के इटौरा स्थित श्रद्धा मैरिज गार्डन की है. इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. सीधी से एक परिवार अपनी पुत्री की शादी के लिए रीवा आया हुआ था. अतरैला थाने के पटेहरा गांव से बारात आई हुई थी. देर रात करीब एक बजे डीजे में डांस करने की बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते-देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. देर रात घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना से तनाव का माहौल द...

हाई टेम्प्रेचर से मौसम में बदलाव, बादलों के साथ हो रही बूंदाबांदी

रीवा।  हाई टेम्प्रेचर आने से मौसम में बदलाव आता है। बादल सक्रिय होने के साथ ही बारिश तथा धूल भरी आंधी चलने की संभावना बन जाती है। कुछ इसी तरह का मौसम इन दिनों विंध्य क्षेत्र में बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यह परिवर्तन मौसम में बदलाव से है। इससे अभी जिले को राहत नहीं मिलेगी बल्कि आगामी समय तक मौसम की यह स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान बादल देखे जाएंगे और बारिश होने की भी संभावना होगी। इससे लोगों को गर्मी से कोई खास राहत हालांकि नहीं मिलेगी बल्कि खलिहान में रखी हुई फसल और आम के पैदावार पर सीधा असर पड़ेगा। यह भी बताए जा रहे कारण गर्मी के महीने में जिस तरह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है उसके लिए विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा है और बारिश होने के चलते इसका असर विंध्य क्षेत्र में भी पड़ रहा। बादलों के साथ बूंदबांदी और बारिश होने की भी स्थिति बनी हुई है। तो वहीं मौसम में बदलाव के पीछे का एक कारण पाकिस्तान की सीमा क्षेत्र और राजस्थान में बने हवा के दवाब भी है। पिछले 5 दिन पूर्व राजस्थान के पाकिस्तान बार्डर में इस तरह का हवा का दवाब बनने के बाद ...

60 फीसदी नगरीय क्षेत्रों की पानी सप्लाई बंद, टैंकर नदारद, रहवासी परेशान || REWA NEWS

रीवा।  एक ओर भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है वहीं पेयजल सप्लाई व्यवस्था में नया प्रयोग करते हुए मोहल्लों की सप्लाई ही रोक दी गई है। शहर के कुठुलिया फिल्टर प्लांट में मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसकी वजह से शहर के आधे से अधिक हिस्से में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। यह समस्या अभी एक दिन और बनी रहेगी।  बताया गया कि कुठुलिया फिल्टर प्लांट में लगाए गए वॉल्ब खराब हो चुके हैं, उन्हें बदलने के लिए दो दिन तक प्लांट को बंद रखने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। साथ ही पानी टंकियों में फ्लो मीटर भी लगाया जा रहा है। पहले तो यह कहा गया था कि सुबह सप्लाई होगी शाम से पानी नहीं आएगा लेकिन कई मोहल्लों में सुबह से ही सप्लाई बाधित कर दी गई।  नगर निगम ने पानी सप्लाई की व्यवस्था सीएमआर कंपनी को सौंप दी है। शुरुआती दौर में कहा गया कि सारी व्यवस्थाएं बनाए जाने के बाद ही कंपनी को कार्य सौंपा जा रहा है, इसके बाद लगातार मरम्मत के नाम पर सप्लाई बाधित की जा रही है। जिस पर शहर के लोगों ने सवाल उठाया है कि जब गर्मी आती है तभी इनको मरम्मत का बहाना मिलता है। इन दिनों पान...

नहीं लौटा प्रेमी, आशिक की तलाश में थाने पहुंची लड़की ने कहा || REWA NEWS

सागर.  तीन माह पहले मुलाकात के बाद प्रेम जाल में फंसकर आठ दिन पहले घर से भागी युवती सोमवार दोपहर सिविल लाइन थाने पहुंची। जबलपुर के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी युवती २२ अप्रैल को प्रेमी के साथ घर से भागी थी। युवक उसे सागर लाया और अपने परिचित के घर छोड़कर चला गया। युवक दो दिन में शादी के इंतजाम कर लौटने का कहकर गया था। जब वह सोमवार सुबह तक नहीं लौटा तो परिचित युवती को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस के अनुसार जबलपुर निवासी युवती ने थाने में बताया कि उसकी मुलाकात करीब तीन माह पहले रीवा के विक्रम सिंह नाम के युवक से हुई थी। दोनों अक्सर ग्वारीघाट पर आते-जाते मिलते थे। इससे कुछ ही दिनों में उनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। वे करीब तीन माह तक लगातार एक-दूसरे से मिलते रहे। इस बीच विक्रम ने युवती से शादी करने की बात कही। युवती उसकी बातों में आकर २२ अप्रैल को अपने घर से निकली और दोनों सागर आ गए। यहां युवक ने युवती को अपने पहचान के एक घर में रोका और वह दो दिन में शादी के इंतजाम करने का कहकर चला गया। नहीं लौटा प्रेमी, मोबाइल भी बंद सिविल लाइन में युवती ने पुलिस को बताया कि वह दसवीं...

रीवा विधानसभा प्रत्यासी के रूप में कविता जनता की पहली पसंद || SURVEY REPORT

रीवा।   ( Rituraj Dwivedi )  मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब 6 माह ही शेष है। लिहाजा आम जनों के बीच चुनावी चर्चाएं तेजी से शुरू हो गई हैं। वहीं सोशल मीडिया में भी चुनावी चर्चाएं तेजी से चल रही है। रीवा रियासत डॉट कॉम द्वारा मार्च माह से लेकर अप्रैल माह तक रीवा विधानसभा सीट के लिए सर्वे किया गया, जिसमें कविता पाण्डेय जनता की पहली पसंद बनकर उभरी हैं। रीवा विधानसभा का चुनाव इस बार काफी खास रहेगा। अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले 3 पंचवर्षीय इस सीट से शिवराज सरकार के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने लगातार बाजी मारी है। हालात तो यह हैं कि कांग्रेस यहां पनप भी नही पा रही थी। एक बात तो यह भी साफ है कांग्रेस जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट बांट पाने में भी काफी हद तक असफल रही है। इसी कारण रीवा विधानसभा सीट में बीजेपी के राजेन्द्र शुक्ल के सामने कोई टिका ही नही और कांग्रेस ने विन्ध्य की इस सबसे महत्वपूर्ण सीट से जमानत जप्त करा ली।  अभय मिश्र और कविता के बीच हुआ सर्वे सर्वे कांग्रेस की रीवा विस से उम्मीदवारी को लेकर था। तो नए नवेले कांग्रेसी नेता एव...

लकड़ी से मार, परिजन उठे सुबह तो मृत पड़ी थी बेबस वृद्धा

सतना।  65 साल की एक वृद्धा की लाश सोमवार की सुबह तब मिली जब वो रामपुर बाघेलान क्षेत्र के अपने गांव तिवनी सागौनी में घर के बाहर सो रही थी। वृद्धा चारपाई पर सो रही थी और अज्ञात व्यक्ति ने बेबस वृद्धा की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी। हथौड़े का वार सिर पर किया गया है।  वृद्दा इंद्रवती को सुबह 6 बजे जब परिजनों ने देखा तो खून से लथपथ उसकी लाश चारपाई पर पड़ी थी। जांच करने पर पता चला है कि महिला की हत्या की गई है और हत्या सोते वक्त सिर पर किसी नुकीली लकड़ी से वार कर की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद रामपुर थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरु कर दी। हालांकि वृद्ध को किस कारण से मारा गया है अब तक पुलिस इस बात को नहीं खोज पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।

हमेशा बीमार रहती है, EXAM के दिन 103* बुखार, फिर भी UPSC TOPPER 2017

नई दिल्ली।  संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम आ गए हैं। 9वीं रैंक पर जो लड़की है उसकी कहानी सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। एक ऐसी लड़की जो अक्सर बीमार रहती है। 11वीं के बाद से वो कुछ इस तरह से बीमार हुई कि सामान्यत: लोग पढ़ाई ही छोड़ देते हैं। बीमारी के कारण वो कोचिंग नहीं जा सकती थी। आॅनलाइन ट्यूटोरियल्स उसके लिए किसी काम के नहीं थे। फिर भी उसने पढ़ाई की और कुछ इस तरह की कि भारत में 9वीं रैंक पर है। अब वो भारत की प्रतिभाशाली भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनेगी। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 9वीं रैंकिंग हासिल करने वाली दिल्ली की 23 साल की सौम्या शर्मा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। लॉ स्टूडेंट रहीं सौम्या ने बिना किसी कोचिंग क्लास की मदद के पहले प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है। आप जानकर चौंक जाएंगे कि सौम्या अक्सर बीमार रहती है। इतना ही नहीं परीक्षा के वक्त वह 103 डिग्री बुखार से तप रही थीं। दिल्ली के नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से साल 2017 में ग्रैजुएशन कर चुकीं सौम्या को हियरिंग डिसेबिलिटी है। बुखार शरीर को तपा रहा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सौम्या के ...

7 भैयाओं ने मिलकर किया लड़की का सरेआम चीरहरण | CRIME NEWS

जहांनाबाद (बिहार)।  सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का एक VIDEO वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये बिहार के जहांनाबाद जिले के किसी गांव की है। और शनिवार देर रात से ये वायरल हो रहा है। रविवार को पुलिस ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है। नगर थाने में FIR दर्ज की गई है। जहांनाबाद एसपी मनीष कुमार ने कहा कि VIDEO के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष 3 को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  जहानाबाद पुलिस अधीक्षक मनीष ने आज तक को जानकारी दी है कि अब तक इस पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी तीन की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान घटनास्थल पर मौजूद एक मोटरसाइकिल के के आधार पर की है जिस पर जहानाबाद का नंबर था. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सातों मिलकर लड़की पर किस तरह से यौन हमला कर रहे हैं। वो बार बार उन्हे नहीं भैया... नहीं भैया... करके चीख रही है लेकिन कोई उस पर रहम नहीं कर रहा है।  वीडियो के जरिए सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश व...

ये हैं इलाहाबाद हाई कोर्ट की सीनियर एडवोकेट, रहस्य बन गई जिंदगी | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली।  दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन के डिस्ट्रिक्ट पार्क के आसपास यहां के लोगों को सड़क किनारे एक महिला अपने बेटे के साथ अकसर दिख जाती हैं। कोई उन्हें कौतुहल भरी नजरों से देखता है तो कोई देखकर भी अनदेखा करता हुआ निकल जाता है लेकिन कोई इनके बारे में जानने की कोशिश नहीं करता है। यहां के स्ट्रीट वेंडर्स बताते हैं कि अगर महिला को कोई कुछ खाने के लिए देता है तो वह ले लेती हैं, लेकिन कभी किसी से भीख नहीं मांगती हैं। महिला तो फिर भी कभी-कभी बात करती हैं, मगर उनका बेटा कुछ नहीं बोलता है। महिला खुद को इलाहाबाद हाई कोर्ट की सीनियर एडवोकेट रेणु सुशील अग्रवाल बताती हैं। वह हर समय में अपने बेटे की केयर करती रहती हैं, मगर बेटे के बारे किसी को कुछ नहीं बताती हैं। वह कभी हिन्दी में बोलती है तो कभी इंग्लिश में बोलने लगती हैं। महिला अपने घर का अड्रेस 123/2 मारुतिपुरम फैजाबाद रोड लखनऊ बताती हैं। वह दिल्ली कैसे पहुंचीं, यह साफ तौर पर नहीं बता पाती हैं। दिन में महिला अपने बेटे के साथ फुटपाथ पर किसी पेड़ के नीचे सूरज के ढलने का इंतजार करती है। वहीं, शाम ढलते ही वह अपने बेटे को साथ ल...

मप्र के दर्जनों नर्सिंग कॉलेज बंद होंगे | MP NEWS

सरकार द्वारा बनाए जा रहे नए नियमों के लागू होने के बाद अब दो-तीन कमरे किराए पर लेकर NURSING COLLEGE चलाना संभव नहीं होगा। नर्सिंग कॉलेज वही संस्था संचालित कर सकेगी, जिसके पास खुद का शैक्षणिक भवन, अस्पताल और होस्टल होगा। नए नियमों के ड्राफ्ट के मुताबिक टीचिंग स्टाफ, लाइब्रेरी, शैक्षणिक उपकरणों के मापदंडों में भी कई बदलाव किए गए हैं। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्सिंग पाठ्यक्रमों को मान्यता देने का अधिकार छीनकर राज्य सरकारों को दे दिया था। कई राज्यों ने अपने स्तर पर नर्सिंग कोर्स को मान्यता देना शुरू भी कर दी थी, लेकिन प्रदेश में नियम न बन पाने के कारण यह काम अटका हुआ था। नए नियमों में स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ नर्सिंग कॉलेज ही नहीं, नर्सिंग डिप्लोमा के जीएनएम कोर्स के लिए भी संस्था के पास खुद का कम से कम 20 हजार वर्गफीट का शैक्षणिक भवन जरूरी होगा। उसी परिसर में 18 हजार वर्गफीट का होस्टल भी बनाना होगा। इसके लिए कॉलेज शुरू होने के वर्ष से 2 वर्ष की छूट दी गई है। प्रशिक्षण के लिए ले जाने के लिए 25 सीटर बस भी रखना होगी। 30 किलोमीटर के ...

अश्लील फिल्म का कारोबार करते तीन गिरफ्तार || SIDHI NEWS

सीधी। अश्लील वीडियो के कारोबार में पुलिस ने रामपुर नैकिन, कमर्जी, कोतवाली में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाली थाना अंतर्गत उत्तरी करौदिया निवासी रामविशाल सोनी 25 वर्ष और कुचवाही निवासी ऋषि गुप्ता 30 वर्ष द्वारा कम्प्यूटर में अश्लील फिल्म दिखाई जा रही थी। जिस पर थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने कार्रवाई की। इसी तरह रामपुर नैकिन थाना प्रभारी नेहरू सिंह ने बताया कि मानसी मोबाइल शाप के संचालक राजेश कुशवाहा 25 वर्ष की दुकान में छापामार कर सामान जब्त किया है। इसी तरह थाना प्रभारी आरसी शुक्ला, प्रआर 28 सुरेश सिंह 341 पदमेश मिश्रा, अनूप सिंह, नवीन प्रताप सिंह, अवधेश कुशवाहा, अजय सिंह द्वारा अश्लील फिल्म प्रदर्शित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पटपरा में सुग्रीव केवट निवासी सलैया को लैपटाप सहित गिरफ्तार किया गय है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 292 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पेंशनर्स कार्यालय में कराया दो सगी बहनों का विवाह || REWA NEWS

रीवा।  शिल्पी प्लाजा के पेंशनर कार्यालय में रविवार को शहनाई की धुन सुनकर हर कोई चकित रह गया। यहां आदर्श विवाह के तहत दो सगी बहनें वैदिक मंत्रोचार के बीच परिणय सूत्र में बंधी। उन्हें घर के सदस्यों के साथ-साथ उपभोक्ता उत्थान संगठन और पेंशनर समाज के लोगों ने आशीर्वाद देकर विदाई की। बताया जा रहा है कि ज्ञानवती चतुर्वेदी और शिवानी चतुर्वेदी दो सगी बहने हैं। उनका विवाह कराने के लिए उपभोक्ता उत्थान एवं जन कल्याण समिति ने संकल्प लिया था। जिसके तहत पेंशनर कार्यालय में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञानवती के लिए पंकज और शिवानी के लिए मनीष वरण करने अपने परिवार के साथ पहुंचे जहां इस विवाह समारोह के आयोजनकर्ताओं के द्वारा बुलाएं गए पंडित के मंत्रोच्चार के बीच रीति-रिवाज के साथ विवाह के सभी कार्यक्रम पूरे कराए गए हैं। इस विवाह समारोह को लेकर उत्साह जैसा माहौल रहा। एक-एक लाख का उपहार दिया परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरूआत करने जा रही ज्ञानवती और शिवानी को घर गृहस्थी बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों और पेंशनर समाज के लोगों ने जन सहयोग से राशि एकत्रित कर एक-एक ...

अनोखी पहल: सतना SP ने पहनाया हेलमेट, बांटे गए पंपलेट || SATNA NEWS

सतना।  रविवार को बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को हतोत्साहित करने के लिए और लोगों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान लोगों को जागरुक करते दिखे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में मौजूद बाइक सवारों को उन्होंने हेलमेट की उपयोगिता बताई और बिना हेलमेट के दुपहिया चालकों को हेलमेट पहनाया।    इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के साथ दो दर्जन से भी अधिक पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों के बीच जाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इस दौरान ट्रैफिक नियमों से संबंधित पंपलेट भी बांटे गए। पुलिस अधीक्षक के साथ सीएसपी बीडी पांडेय, यातायात प्रभारी अशोक सिंह भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरुकता और वाहनों को उचित गति के साथ सुरक्षा संबंधित निर्देशों के लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता है। पिछले दिनों लापरवाही पूर्वक वाहन चलाए जाने से संभाग भर में कई सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिली जिनमें सबसे बड़ी गलती चालकों की ही थी। एक अध्ययन के मुताबिक, देश भर में 78.7 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालकों की गलती की वजह से होती है। चालकों ...

बांधवगढ़ की फिल्म में मार्तण्ड सिंह का नाम नहीं, दर्ज करवाई आपत्ति || REWA NEWS

रीवा।  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पचासवीं सालगिरह उल्लास के साथ मनाई गई और इतिहास को साक्षी बनाने के लिए इस अवसर पर एक फिल्म भी लोगों को दिखाई गई जिसमें मार्तण्ड सिंह का नाम न होने पर अब आपत्ति सामने आने लगी है। इस लघु फिल्म में बांधवगढ़ के इतिहास को समझाने की कोशिश की गई है। बांधवगढ़ के भौगोलिक और नैसर्गिक परिवेश से भी इस फिल्म में परिचय कराया गया है लेकिन इस फिल्म में उस शख्सियत को नजरांदाज कर दिया गया जिसकी परिकल्पना से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपने वर्तमान स्वरूप तक पहुंचने में सफल हो पाया है। आम आदमी के सिपाही के जिला संगठक त्रिभुवन प्रताप सिंह ने इस घटना को आसाधारण बताया है और अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। निजी स्वामित्व का था जंगल- जिस बांधवगढ़ को देखने के लिए देश विदेश से हजारों पर्यटक हर साल उमरिया आते हैं दरअसल वो जंगल कभी रीवा रियासत का हिस्सा था और महाराज मार्तण्ड सिंह की निजी सम्पत्ति में शामिल था। वाइल्ड लाइफ एक्ट के अस्तित्व में आने के बहुत पहले मार्तण्ड सिंह ने बांधवगढ़ के जंगल को लेकर पार्क की परिकल्पना कर ली थी और इस बारे में राज्य सरकार से पत्राचार भी शुरू कर दिया थ...

अय्याशी और नशे का शौक पूरा करने चुराते थे जीप-बाइक || REWA NEWS

रीवा।  अय्याशी और नशे का शौक कम उम्र के युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल रहा है। पुलिस ने शनिवार रात समान थानाक्षेत्र स्थित पीके स्कूल के पीछे से चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की एक जीप, दो बाइक और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। चारों आरोपी 20 साल से कम उम्र के हैं। उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे अय्याशी और नशे का शौक पूरा करने के लिए शहर से पलक झपकते बाइक और चार पहिया वाहन चोरी कर लेते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लेने का प्रयास कर रही है। जिससे अन्य वारदातों के खुलासे सहित गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके। ये आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी अशोक कोल 20 वर्ष निवासी पीके स्कूल के पीछे उर्रहट, विजय पासी 19 वर्ष वेदुआन टोला बिछिया थाना सिटी कोतवाली, शनी रावत 20 वर्ष निवासी ललपा तालाब थाना बिछिया और श्रवण तिवारी 19 वर्ष कोठार थाना कोतवाली जिला सीधी हाल मुकाम संजय नगर थाना समान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से यह सामान बरामद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सिविल लाइन थान...

समय पर हो ऑडिटोरियम का निर्माणः शुक्ल

रीवा। सिरमौर चौराहा स्थित पुलिस कप्तान के पुराने बंगला परिसर में बनाए जा रहे राजकपूर आडिटोरियम का निर्माण कार्य अभी आधा-अधूरा है। इस निर्माण कार्य को देखने के लिए रविवार को प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन भवन का जायजा लेने के साथ ही मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त आडिटोरियम का निर्माण कार्य समयसीमा में कराएं। जिससे यह आडिटोरियम अपनी सेवाएं कलाकारों को दे सकें और वर्षो से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग भी लोगों की पूरी हो सके। 17 करोड़ की लागत से निर्माण सिरमौर चौराहे में राजकपूर के नाम से 17 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत का आडिटोरियम बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य मप्र हाऊसिंग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जून माह में ही इस आडिटोरियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और इसे लोकार्पण के लिए तैयार किया जाएगा। जिस पर उन्होंने निर्माण एजेंसी को इसके लिए निर्देश देते हुए गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखने और आडिटोरियम की साज-सज्जा में किसी भी तरह की कमी न होने की बात भी की है। य...