Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

बैंकों को लगी करोड़ों रुपए की चपत, जानिए क्या रही वजह || REWA NEWS

बैंक के सामने बैठकर किया प्रदर्शन रीवा। भारतीय बैंक संघ की ओर से 11वें द्विपक्षीय वेतन पुनरीक्षण समझौता के तहत किए गए अल्प वेतनवृद्धि से बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों का आक्रोश फूट पड़ा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बुधवार को अधिकारी और कर्मचारी काम बंद कर दो दिनों की हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर रहे राष्ट्रीयकृत बैंक  बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को रोज की तरह बैंक पहुंचे तो जरूर लेकिन उनके द्वारा कार्य नहीं किया गया। कार्यालय में ताला बंद कर अधिकारी व कर्मचारी बाहर ही धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। बैंकों की इस हड़ताल में निजी बैंकों को छोडक़र सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिले में करीब २० के विभिन्न शाखाओं के सभी करीब एक हजार कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। फिर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल  बैंक के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि अभी उनकी हड़ताल केवल 30 व 31 मई की है लेकिन उन्हें वेतन पुनरीक्षण के तहत सम्मानजनक वेतन नहीं दिया गया और अन्य दूसरी मांग पूरी नहीं की गई तो वह आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल क...

पासवर्ड हैक हुआ तो गूगल बताएगा, PassProtect यहां से Download करें, प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा

नई दिल्ली।  दुनिया के सबसे लोकप्रिय ब्राउजर गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन आपको पसंद आ सकता है। यह एक्सटेंशन आपको बताएगा कि आपको कब अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए। इस एक्सटेंशन का नाम PassProtect है और यह ऑन लाइन फ्री में उपलब्ध है। PassProtect आपको बताता है कि आपका पासवर्ड किसी दूसरे सिस्टम या सर्वर पर एक्टिव है। उदाहरण के रूप में, कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्तों या ऑफिस के सिस्टम पर किसी अकाउंट को लॉग-इन करते हैं। लेकिन जल्दबाजी या फिर किसी दूसरे काम की वजह से हम लॉग-आउट करना भूल जाते हैं।  PASSWORD यूज हुआ तो नोटिफिकेशन मिलेगा ऐसे में जब आप अपने घर के पीसी या फिर दूसरे किसी सिस्टम पर लॉग-इन करते हैं तो, यह एक्सटेंशन आपको अलर्ट देता है। ‘पासप्रोटेक्ट’ आपको इस बात की जानकारी देता है कि आपका अकाउंट किसी दूसरे सिस्टम पर भी खुला है। ऐसे में आप अपने पासवर्ड को तुरंत बदल कर अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। SECURE रहेगा डाटा | google chrome ‘पासप्रोटेक्ट’ का इस्तेमाल करना काफी आसान है। ‘पासप्रोटेक्ट’ की सबसे बड़ा खासियतों में से एक इसका पासवर्ड को बि...

नवविवाहिता को किडनैप कर 18 दिन तक गैंगरेप

भिंड।  गोहद थाने के चंदहारा गांव निवासी नवविवाहिता को 4 बदमाशों ने गनपाइंट पर किडनैप किया और लगातार 18 दिन तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इस दौरान बदमाश अपने ठिकाने भी बदलते रहे ताकि पकड़े ना जाएं। पुलिस ने 10 मई को गुमशुदगी दर्ज की थी परंतु कोई कार्रवाई नही की। महिला के पिता ने अपने स्तर पर छानबीन की और 28 मई को दतिया से अपनी बेटी को मुक्त करा लिया। बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पाई है।  यह है अपहरण और गैंगरेप की कहानी गोहद थाने में रिपोर्ट के लिए पहुंची नववाहिता निवासी चंदहारा ने बताया कि पति और घर के सभी लोग गमी में शामिल होने के लिए ग्वालियर गए थे। इसी दौरान आरोपित कल्लू शर्मा निवासी भड़ेरा थाना मौ, शिवदयाल शर्मा, राजेश शर्मा निवासी सिमार थाना मेहगांव और राहुल परिहार थाना अकोला दतिया ने उसे देसी पिस्तौल के दम पर काबू किया और अपहरण कर ले गए। विवाहिता ने बताया कि आरोपितों ने पहले उसके साथ मेहगांव के सिमार गांव में सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे झांसी ले जाया गया। झा...

गैंगवार की घटना में घायल विनीत तिवारी ने तोड़ा दम || REWA NEWS

रीवा।    जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना के कोष्टा पुरैना मोड़ स्थित नेशनल हाइवे में हुई गैंगवार की घटना के दौरान घायल हुआ विनीत तिवारी पिता बाला प्रसाद तिवारी निवासी पुरैना आखिरकार गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया। रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने शव का पीएम कराकर दोहरा हत्याकांड मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके पूर्व जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना के कोष्टा पुरैना मोड़ स्थित नेशनल हाइवे में हुई गैंगवार की घटना के दौरान घायल हुआ विनीत तिवारी पिता बाला प्रसाद तिवारी निवासी पुरैना आखिरकार गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया। रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने शव का पीएम कराकर दोहरा हत्याकांड मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके पूर्व गैंगवार की घटना में रामकृपाल यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि इस घटना में दूसरे पक्ष से राहुल मिश्रा, आशीष शुक्ला घायल हुए थे। विनीत तिवारी के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी और परिजन पहले उसे जबलपुर इलाज के लिए लेकर गए थे। स्थिति में सुधार न होने के कारण नागपुर घायल को इलाज के लिए ले जाया गया था। जह...

आक्रोशित ग्रामीणों ने बनकुइयां मार्ग में दो घंटे किया चक्काजाम || REWA NEWS

घर के पास पैदल जा रहे वृद्घ लालमणि सिंह को मंगलवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने चोरहटा थाना के बनकुईयां मार्ग स्थित बरवाह गांव के पास टक्कर मार दी। जिससे वृद्घ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और व्मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क पर रीवा।  घर के पास पैदल जा रहे वृद्घ लालमणि सिंह को मंगलवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने चोरहटा थाना के बनकुईयां मार्ग स्थित बरवाह गांव के पास टक्कर मार दी। जिससे वृद्घ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और व्मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। रीवा-बनकुइयां मार्ग का आवागमन बंद होने की जानकारी मिलते ही चोरहटा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइश देती रही। ग्रामीण पुलिस की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। स्थिति बिगड़ती देख वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर सीएसपी और एसडीएम पहुंचकर स्थिति को सम्हालते हुए स्थानीय लोगों को समझाइश देने के साथ ही व्यवस्था बनान...

मऊगंज में न्याय यात्रा एवं विरोध प्रदर्शन आज

भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों एवं प्रदेश में निर्मित अराजकता की स्थिति को लेकर न्याय यात्रा के द्वारा विरोध मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिसका नेतृत्व मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया करेंगे। मऊगंज। भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों एवं प्रदेश में निर्मित अराजकता की स्थिति को लेकर न्याय यात्रा के द्वारा विरोध मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिसका नेतृत्व मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया करेंगे। जिसके साथ पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार पटेल, गुढ़ विधायक सुन्दरलाल तिवारी, न्याय यात्रा के प्रभारी राजाराम त्रिपाठी, जिला कांगे्रस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष बिन्द्रा प्रसाद साकेत, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरीलाल कोल, वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

चुनावी रंजिश के चलते भाजपा नेता की हत्या || REWA NEWS

रीवा।  फोन करके बुलाया और पूर्व भाजपा युवा मोर्चा सेमरिया मंडल अध्यक्ष भगवानदीन द्विवेदी की डंडों, बेसबॉल से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात की है। हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। परिजन ने गांव के सरपंच स्वदीप तिवारी समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजन ने बताया कि आरोपितों ने 50 वर्षीय भगवानदीन द्विवेदी पिता इन्द्रजीत द्विवेदी निवासी तिघरा थाना सेमरिया को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां लगभग 9 घंटे तक चले इलाज के बाद गुरुवार की सुबह 9 बजे भगवानदीन ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि भगवानदीन द्विवेदी ने अस्पताल में भर्ती के दौरान उन्हें बताया था कि गांव के सरपंच स्वदीप तिवारी ने उन्हें रात में फोन करके बुलाया था। स्वदीप तिवारी, वीरेन्द्र शुक्ला समेत लगभग 6 से 7 लोगों ने डंडे और बेसबॉल से मारपीट करके घायल कर दिया। वह अपने तिघरा गांव से तीन किलोमी...

उच्च शिक्षा ने एडमीशन के लिए जारी किया टाइम टेबिल || REWA NEWS

रीवा । सरकारी कॉलेजों में छात्रों से वसूल किए जाने वाले शुल्क को जनभागीदारी खाते में जमा किया जाता है। इस खाते में छात्रों का ही पूरा पैसा होता है। खाते को संस्था हित में और बेहतर बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं से जो निर्धारित शुल्क वसूल किया जाएगा उसे भी जनभागीदारी खाते में जमा किया जाएगा।  उच्च शिक्षा विभाग ने इस संंबंध में निर्देश जारी करते हुए आदेश दिया है कि छात्रों से लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क को सीधे जनभागीदारी खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए। जिससे कि संस्था हित में जरूरत पड़ने पर खाते में जमा पैसे का इस्तेमाल किया जा सके।  आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार दोपहर पत्र जारी करते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि की घोषणा कर दी है। बताया गया है कि गुरुवार से शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्रातक तथा स्रातकोत्तर कक्षाओं के लिए आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल बुधवार से महाविद्यालयों में पंजीयन शु...

संजय गांधी अस्पताल में गर्मी से तड़प रहे मरीज || REWA NEWS

रीवा । संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती मरीजों पर इस समय गर्मी की मार पड़ रही है। भीषण गर्मी के बाद भी यहां न तो ठण्डा पेयजल मिल रहा है और न ही हवा। अस्पताल प्रबंधन इन दोनों व्यवस्थाओं को करने में इस बार फेल रहा है। विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के वार्डों में भर्ती मरीज इस समय गर्मी की वजह से तड़प रहे हैं। यहां हर साल गर्मी के समय कूलर की व्यवस्थाएं की जाती थीं, जिससे भर्ती होने वाले मरीजों को थोड़ी राहत मिलती थी मगर इस बार अस्पताल के सभी वार्डों में कूलर की व्यवस्था नहीं की जा सकी। वहीं बिना पानी के मरीज और उनके साथ आने वाले परिजन ठण्डे पानी को तरस रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में गर्मी का कहर अपने चरम पर है। ऐसे में संजय गांधी और जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की हालत और खराब होती जा रही है। मगर अस्पताल प्रबंधन रोगियों के लिए ठण्डे पानी और ठण्डी हवा की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। आलम यह है कि संजय गांधी अस्पताल में लोगों को अपने घर से कूलर लाना पड़ रहा है। बुखार सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है मगर अस्पताल मे...

विक्रम पुल फिर बना अघोषित बस अड्डा || REWA NEWS

रीवा । साल की शुरुआत में कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यातायात पुलिस प्रभारी और बस संचालकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कलेक्टर ने यातायात पुलिस को यह सख्त निर्देश दिए थे कि शहर की सड़कों के किनारे और विक्रम पुल में 24 घण्टे खड़ी रहने वाली बसों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। निर्देश के तुरंत बाद यातायात पुलिस द्वारा शहर की सड़कों में खड़ी बसों पर कार्रवाई की गई मगर समय बीतते ही यातायात पुलिस फिर अपने पुराने रवैये में आ गई। साथ ही पुलिस की ढिलाई के कारण बस संचालक भी मनमानी पर उतर आए। आलम यह है कि बीहर नदी को पार कराने वाला विक्रम पुल फिर से अघोषित बस अड्डा बन गया है। जाहिर है कि घण्टों दर्जनों बसें पुल में खड़ी रहने के कारण ब्रिज में दबाव बनता है। जिससे पुल का क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। कई बार जिला प्रशासन से इस समस्या को लेकर शिकायत की गई परंतु एकाध बार कार्रवाई करने के बाद जिला प्रशासन और यातायात पुलिस अपने द्वारा ही लिए गए निर्णय पर अमल करना बंद कर दिया है। लोक निर्माण सेतु संभाग विभाग की भी है जिम्मेदारी गौर...

सतना में बोले सीएम शिवराज: 4 साल में देंगे 40 लाख मकान || SATNA NEWS

सतना।  चुनावी वर्ष 2018 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जमीन, मकान सब देने की घोषणा की और कहा कि इतने साल तक के कांग्रेस शासनकाल में गरीबों को एक इंच जमीन तक नहीं मिल पाई। सतना में ओपन जेल का उद्घाटन करने के बाद तेज गर्मी में भी सीएम को सुनने करीब 20 हजार लोग मौजूद थे। सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर साल 10 लाख मकान बनाने के साथ 4 सालों में 40 लाख मकान बनाना है।  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के गरीबों के हित में काम कर रही है। असंगठित मजदूर कल्याण योजना में मजदूरी करने वाले सभी मजदूर, ढाई एकड़ से कम जमीन रखने वाला किसान, इंकम टैक्स न देने वाले छोटा व्यापारी, सरकारी नौकरी न करने वाले बेरोजगार सभी शामिल होंगे। इसके लिए किसी भी तरह के आवेदन की जरूरत नहीं होगी, न ही किसी भी तरह की विशेष जांच की जाएगी बस पंचायत में नाम लिखकर दे दीजिए आपका पंजीयन हो जाएगा।  सीएम शिवराज ने कहा कि यह गरीबों का मेला है और मैं भाषण देने नहीं आया हूं, आप लोगों की जिंदगी बदलने आया हूँ। गरीबी मिटाने के दो तरीके हैं। अमीरों से पैसा छुड़ा कर गरीबों में बांट दो, और दूसर...

पुरानी फिल्मी स्टाइल में गर्लफ्रेंड को भगा ले जा रहा युवक गिरफ्तार || MP NEWS

जबलपुर।  यहां दर्ज हुए अपहरण के मामले में 80 के दशक की फिल्मों का सीन ताजा हो गया। फिल्मों में प्यार सारी सीमाएं तोड़ देता है फिर प्रेमी युगल भाग निकलते हैं। प्रेमिका के परिवार और गांव वाले पीछा करते हैं और फिर वो पकड़ लिए जाते हैं। यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है। फिल्मों में कहानी का अंत सुखद होता है परंतु यहां युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने बताया कि युवक उसकी मर्जी के बिना उसे ले जा रहा था। इससे पहले तक सारा सीन फिल्मी ही था।  यह है पूरी कहानी चौधरी मोहल्ला निवासी मन्नू चौधरी शादीशुदा है। उसका पाटन क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने तय किया कि समाज उनके प्यार को स्वीकार नहीं करेगा इसलिए वो इस जालिम समाज से दूर भाग जाएंगे और अपनी नई दुनिया बसाएंगे। तय प्लान के अनुसार युवक अपने एक साथी के साथ रात करीब 1 बजे युवती को लेने आ पहुंचा। युवती, युवक के साथ खड़ी थी कि तभी ग्रामीणों ने उन्हे देख लिया और शोर मचाया शोर सुनकर युवती घबरा गई। युवक ने तत्काल युवती का हाथ पकड़ा और बाइक पर बिठाकर गांव से भाग निकले। इधर युवती के परिजन और...

गेंहू खरीदी का अंतिम दिन 31 मई | अब तक हुई 1.26 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद | REWA NEWS

रीवा.  जिले में 72 खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। गेंहू की खरीद के लिये 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिन पंजीकृत किसानों को गेंहू खरीदी के लिये 27 मई को टोकन दिया गया है उन्हीं से 31 मई तक गेंहू की खरीद की जायेगी। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 26 हजार 732 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गयी है। खरीदे गये गेंहू में से 76.89 प्रतिशत का परिवहन करके सुरक्षित भंडारण कराया जा चुका है। शेष गेंहू का तेजी से परिवहन किया जा रहा है।  जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक पंजीकृत 29 हजार 491 किसानों से गेंहू की खरीद की जा चुकी है। इन्हें उनके बैंक खाते के माध्यम से कुल 135 करोड़ 18 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। किसानों को शासन द्वारा 1735 रूपये प्रति Ïक्वटल की दर से भुगतान किया गया है। समर्थन मूल्य में गेंहू देने वाले किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत 265 रूपये प्रति Ïक्वटल की प्रोत्साहन राशि का भुगतान 10 जून को किया जायेगा। श्री शुक्ला ने समर्...

हर हाल में अक्टूबर तक पूरा करें मनगवां से चाकघाट फोरलेन सड़क का निर्माण : उद्योग मंत्री || REWA NEWS

उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माणाधीन मनगवा-चाकघाट फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा निर्माण कार्य कर रही एजेन्सी के प्रतिनिधियों को मौके पर सड़क निर्माण के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लें। सोहागी घाट में सड़क प्राथमिकता से तथा गुणवत्तापूर्ण बनायें। यदि वर्षा से पहले सड़क का कार्य अधूरा रहा तो आवागमन में परेशानी होगी। मनगवां से चाकघाट फोरलेन सड़क का निर्माण अक्टूबर 2018 तक हर हाल में पूरा करायें। निर्माणाधीन पुल पुलियों का निर्माण वर्षा से पहले पूरा करें। उद्योग मंत्री ने कहा कि वर्षा से पहले टू लेन सड़क का निर्माण हर हाल में पूरा कर दें जिससे आवागमन सुगमता से जारी रहे। जिन स्थलों में प्रारंभिक कार्य पूरा हो गया है उनमें डामरीकरण का कार्य तेजी से करायें। सड़क निर्माण में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। तकनीकी अधिकारी सड़क निर्माण की नियमित निगरानी करें। निर्माण की प्रगति की जानकारी हर सप्ताह अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उद्योग मंत्री ने निरीक्षण...

बेकाबू ट्रैक्टर युवक को कुचलते हुए खंभा तोड़कर`| REWA NEWS

रीवा। बेकाबू ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को कुचलते हुए विद्युत पोल तोड़ा और एक महुआ के पेड़ से टकराकर रुका गया। इस हृदय विदारक हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। शाहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम देवरा तेलिया बूड़ गांव निवासी रमाकांत पांडेय 38 वर्ष मंगलवार की सुबह साइकिल से अरहर खरीदने के लिए हनुमना गए थे। वे अरहर खरीदकर साइकिल से लौट रहे थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे वे जैसे ही गांव के मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर काफी तेज गति से आया और युवक को कुचलते हुए सडक़ के किनारे स्थिति विद्युत पोल को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोडकऱ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। मोड़ पर उसने काफी तेजी से ट्रैक्टर घुमाया जिससे नियंत्रण खो बैठा और साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ म...

ये MP है, यहां हिंदी चलती है उर्दू नहीं: प्रवीण अढ़ायच || SATNA NEWS

सतना । छोटा काम हो या बड़ा, सभी के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाता है, उसके बाद कोई काम शुरू होता है, लेकिन नगर निगम सतना इससे अछूता है। यहां हर काम में भर्रेशाही मची हुई है, हालत यह है कि मौके पर बिना गए ही निर्माण और विकास कार्यों का प्राक्कलन तैयार किया जाता है। ऐसा ही मामला मैत्रीपार्क के सामने बन रहे पार्क में सामने आया, जिसमें 18 एकड़ में साढ़े तीन करोड़ के कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार करने वाली कंसलटेंट एजेंसी ने वगैर मौका-मुआयना किए ही प्राक्कलन तैयार कर दिया। मौके पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद नगर निगम आयुक्त प्रवीण अढ़ायच ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए नए सिरे रिवाइज प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों समेत ठेकेदार को भी जमकर फटकार लगाई।  मौके पर देखा नक्शा मैत्रीपार्क के सामने अमृत योजना के तहत बन रहे पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम आयुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच को काम में गड़बड़ी नजर आई, जिस पर उन्होंने मौके पर नक्शा मंगाकर देखा। इसके बाद नए सिरे से प्राक्कलन तैयार करने को कहा। भड़के कमिश्नर...

रीवा के गौरव WEIGHT LIFTER मुकेश त्रिपाठी ने देश को दिलाया BRONZE, उद्योग मंत्री ने दी बधाई || REWA NEWS

रीवा ।  विन्ध्य क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलताएं अर्जित की हैं। तैराकी में कैप्टन बजरंगी प्रसाद से लेकर क्रिकेट में ईश्वर पाण्डेय तक कई नाम इसमे शामिल हैं। इस शानदार परम्परा को रीवा के गौरव भारोत्तोलक मुकेश त्रिपाठी ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित एशियाई भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारत को कांस्य पदक दिलाया है। इस प्रतियोगिता में 18 देशों के 300 से ज्यादा भारोत्तोलकों ने भाग लिया। इस सफलता पर उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय आवास भोपाल में आयोजित समारोह में श्री त्रिपाठी का सम्मान किया।  श्री त्रिपाठी रीवा जिले के ग्राम छिपिया के निवासी हैं। बचपन से ही उनका रूझान खेलों की ओर था। उन्होंने भारोत्तोलन में अपना भाग्य आजमाया। कठिन परिश्रम तथा कुशल खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उनके खेल में निखार आता गया। उन्होंने वर्ष 2017 से मंत्रालय स्पोर्ट क्लब भोपाल में प्रशिक्षण आरंभ किया। उन्हें संजय सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके पहले श्री त्रिपाठी में व्हीकल हेल...

ट्रेन में नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट, यात्री परेशान || REWA NEWS

रीवा । वैवाहिक सीजन खत्म होने के बाद भी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान नहीं होगा। रीवा से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में वेटिंग की स्थिति लगातार बनी हुई है। आईएसओ का दर्जा पा चुके रीवा से भोपाल चलने वाली रेवांचल ट्रेन को राहत देने के लिए गर्मी में स्पेशल हॉलीडे ट्रेन भी इसी रूट के लिए चलाई गई है। जिससे भी कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। रीवा से इंदौर, भोपाल और आनंदविहार नई दिल्ली को चलने वाली तीनों ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति लगातार बनी हुई है। करीब अगले एक हफ्ते तक वेटिंग की स्थिति में सुधार की गुंजाइश नहीं दिख रही है। ऐसे में इमरजेंसी के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को तत्काल कोटे का सहारा लेना पड़ रहा है। समर स्पेशल ट्रेन भी लगातार फुल रीवा से भोपाल और रीवा से बड़ोदरा के लिए चलने वाली ट्रेन के साथ ही रीवा-राजकोट साप्ताहिक ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। लम्बी दूरी के सफर वाली इन ट्रेनों में भी लगातार वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के बतौर चलने वाली ट्रेनों में भीड़ बनी हुई है। ...

शुरू हुई कालेजों में ONLINE ADMISSION ,सीएलसी सहित चार चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया || REWA NEWS

रीवा।  देर से ही सही शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बावत दिशा-निर्देशों के साथ ऑनलाइन आवेदन सहित अन्य प्रक्रियाओं के लिए समय-सारणी जारी कर दिया है। समय-सारणी के मद्देनजर छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 मई और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एक जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अनुमति के बाद शुरू होगी सीएलसी प्रवेश के बावत उच्च शिक्षा विभाग की ओर जारी निर्देशों के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) सहित कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी। सीएलसी राउंड के तहत प्रवेश प्रक्रिया तीसरे चरण के बाद कॉलेजों में सीट खाली रहने की स्थिति में शुरू होगी। इसके लिए कॉलेजों को पहले उच्च शिक्षा विभाग को सूचित करना होगा। फिर उसके बाद कॉलेज की मांग पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोले जाएंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया से कुछ कॉलेज मुक्त क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक उन कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया भी सीएलसी सहित चार चरणों में पूरी की जाएगी, जो ऑनलाइन...