रीवा कलेक्टर ने भैरव मंदिर का किया निरीक्षण कहा ओरछा के रामराजा की तरह होगा इस मंदिर का जीर्णोद्धार || REWA NEWS
धर्मशाला, भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे रीवा. गुढ़ के कष्टहरनाथ मंदिर, भैरव मंदिर तथा बूढ़ीमाता मंदिर का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन मंदिरों के परिसर को आकर्षक बनाने के साथ ही धर्मशाला, भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जिससे पर्यटक यहां आने के लिए आकर्षित हों। इसके लिए सीएसआर मद से राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य के निर्देश दिए। मालूम हो, गुढ़ में कष्टहरनाथ, भैरव मंदिर व बूढ़ीमाता मंदिर के प्राचीन मंदिर हैं। कष्टहरनाथ मंदिर परिसर विकास के लिए 2.17 करोड़ रुपए, भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र के विकास लिए 56 लाख रुपए तथा बूढ़ीमाता मंदिर परिसर के विकास के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड को सौंपी गई है। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने गुढ़ में कष्टहरनाथ मंदिर, भैरव बाबा मंदिर तथा बूढ़ीमाता मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को मंदिर के परिसर को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिस तरह ओरछा...