Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

रीवा कलेक्टर ने भैरव मंदिर का किया निरीक्षण कहा ओरछा के रामराजा की तरह होगा इस मंदिर का जीर्णोद्धार || REWA NEWS

धर्मशाला, भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे रीवा. गुढ़ के कष्टहरनाथ मंदिर, भैरव मंदिर तथा बूढ़ीमाता मंदिर का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन मंदिरों के परिसर को आकर्षक बनाने के साथ ही धर्मशाला, भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जिससे पर्यटक यहां आने के लिए आकर्षित हों। इसके लिए सीएसआर मद से राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य के निर्देश दिए। मालूम हो, गुढ़ में कष्टहरनाथ, भैरव मंदिर व बूढ़ीमाता मंदिर के प्राचीन मंदिर हैं। कष्टहरनाथ मंदिर परिसर विकास के लिए 2.17 करोड़ रुपए, भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र के विकास लिए 56 लाख रुपए तथा बूढ़ीमाता मंदिर परिसर के विकास के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड को सौंपी गई है। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने गुढ़ में कष्टहरनाथ मंदिर, भैरव बाबा मंदिर तथा बूढ़ीमाता मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को मंदिर के परिसर को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिस तरह ओरछा...

युवक को शराब पिलाकर मारी गोली ,प्रपात में फेंका दिया शव जानिए वज़ह || REWA NEWS

                                 विवि पुलिस के हाथ लगे दो आरोपी, निशानदेही पर बरामद हुआ शव रीवा. सप्ताहभर से पुलिस के लिए अबूझ पहले बने लापता युवक का शुक्रवार को शव मिला है। उसकी गोली मारकर हत्या कर की गई थी और शव को छिपाकर भाग लिए थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। 16 जनू की रात हुई वारदात  रायपुर कर्चुलियान थाना के कोष्ठा में 16 जून की रात करीब 11 बजे गोली चलने की स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी। मौके से पुलिस को पिस्टल के दो खाली खोखे, मोबाइल, खून के धब्बे व बाइक बरामद हुई थी। उक्त मोबाइल सुरेश उर्फ नीलू गौतम पिता रामलला (30) निवासी मढ़ा मनगवां के रूप में हुई थी। परिजनों ने विवि थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। साइबर सेल से ली मदद  पुलिस लगातार उक्त युवक की तलाश में लगी थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया जिन्होंने सख्ती से पूछताछ में युवक की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने शव क...

विश्वविद्यालय में पहली बार होगा यह कार्यक्रम, जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज || REWA NEWS

                                                  अधिकारियों ने शुरू की तैयारी रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पहली बार पुराछात्र सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तय योजना के तहत गुरुवार को संबंधित कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की तिथि सहित अन्य कई निर्णय लिए गए। 18 व 19 जुलाई की तिथि निश्चित  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएन सिंह यादव के निर्देश पर सम्मेलन के आयोजन को लेकर गुरुवार से तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोजन के लिए 18 व 19 जुलाई की तारीख तय हुई है। बैठक के दौरान प्राध्यापकों ने निर्णय लिया कि सम्मेलन में न केवल विश्वविद्यालय के बल्कि महाविद्यालयों के उन छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा, जो देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ हैं। सम्मानित किए जाने की योजना  पुराछात्र सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन में पुराछात्रों को सम्मानित किए जाने की योजना भी है। बैठक में उपस्थित प्रो. रहस्यमणि म...

ट्रेन लेट हुई तो पैसेंजर्स से माँफी मांगेंगे रेल ऑफिसर, शीघ्र जारी होगा आदेश || MP NEWS

जबलपुर।  हो सकता है कि आपकी ट्रेन लेट आए और जैसे ही आप प्लेटफॉर्म पर उतरें तो सामने खड़े रेल अधिकारी आपके सम्मान में आधा झुक कर सॉरी बोलें, तो आपको हैरत नहीं होनी चाहिए क्योंकि जल्द ही यह नया नियम रेलवे में लागू होने जा रहा है। जिसमें ट्रेनों की लेटलतीफी के लिए रेलवे के आला अधिकारी यात्रियों से देरी के लिए खेद प्रकट करते हुए नजर आएंगे। दरअसल घर से भागम भाग कर ट्रेन पकड़ने के लिए सही समय पर पहुंचने वाले यात्री जब स्टेशन पर पहुंचते हैं और उन्हें पता चलता है कि ट्रेन तो एक घंटा लेट आएगी तो उन्हें कितना गुस्सा आता हैं और उनका कितना समय खराब होता है।इस परेशानी को लगता है रेलवे बोर्ड ने बहुत करीब से महसूस कर लिया है, शायद इसी लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडलों के लिए आदेश जारी कर ट्रेन लेट आने पर यात्रियों के गुस्से को शांत करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर रेल अधिकारियों को तैनात रहने के आदेश दिए हैं । यात्रियों की नाराजगी दूर की जाए सूत्रों का कहना है िक रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों की नाराजगी को दूर करने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर एलसीडी लगाने के निर्देश जारी कर...

हेमंत कटारे हनीट्रेप मामले में अब नरोत्तम मिश्रा का नाम || MP NEWS

भोपाल।   मध्यप्रदेश में इन दिनों जबकि आरएसएस शिवराज सिंह चौहान का विकल्प तलाश रही है। नरोत्तम मिश्रा के नाम पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे हनीट्रेप एवं रेप मामले में हनीट्रेप की आरोपी एवं रेप के मामले में फरियादी युवती ने उनका नाम लिया है। उसका आरोप है कि नरोत्तम मिश्रा ने हेमंत कटारे के खिलाफ रची गई साजिश में अरविंद भदौरिया की मदद की। इसके लिए वो सीएम शिवराज सिंह से जाकर मिले। बता दें कि हेमंत कटारे के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें हनीट्रेप की आरोपी युवती फरियादी थी। यहां यह बताना जरूरी है कि नरोत्तम मिश्रा को शिवराज सिंह का सबसे सशक्त विकल्प माना जा रहा है।  युवती ने प्रेस को बुलाकर बयान दिया कि उसकी तरफ से डीआईजी को जो चिट्ठी लिखी गई थी वो आकाश तेलंग के आॅफिस में बनाई गई थी। उस समय अरविंद भदौरिया खुद वहां मौजूद थे। युवती ने बताया कि अरविंद भदौरिया ने खुद कहा था कि 'मैं सीएम से मिलने इसलिए नहीं गया क्योंकि वो सोचेंगे कि अटेर से मैं हार गया हूं इसलिए ऐसा कर रहा हूं।' युवती का कहना है कि उस समय मुंगावली उपचुनाव चल रहे थे। अर...

अध्यापक को स्कूल में घुसकर चाकुओं से गोदा हालत गंभीर रीवा रेफर || REWA NEWS

सीधी।  खबर आ रही है कि शैलेन्द्र सिंह पटेल सहायक अध्यापक NPS शाला गाजर ग्राम पंचायत बघऊ संकुल केंद्र GHHS धुम्मा पर 25 जून दोपहर के बाद अज्ञात हमलावरों ने स्कूल में घुसकर चाकू मार दिया। स्कूल की छुट्टी हो जाने के कारण वहां स्टूडेंट्स नहीं थे। राह से गुजर रहे किसी ग्रामीण की नजर पड़ी तो शैलेन्द्र सिंह लहुलुहान नजर आए। पुलिस ने पहले स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया, फिर सीधी जिला चिकित्सालय ​रेफर किया गया, वहां से रीवा और अब जबलपुर रेफर कर दिया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।  अध्यापक संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांत प्रवक्ता अभय राज योगी ने मांग की है कि अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय। यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो संघ उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। संगठन के पदाधिकारियों जय भारत सिंह चौहान प्रांतीय उपाध्यक्ष, संजय पांडे, प्रांतीय संगठन मंत्री, मनीष पांडे प्रांतीय सहसचिव, सुरेश पांडे जिला अध्यक्ष, आरती पांडे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, उमा सिंह जिला सचिव, राकेश द्विवेदी जिला सचिव, श्रवण मिश्रा जिला...

पति समझकर पड़ौसी के साथ सो गई महिला, FIR दर्ज

शिवपुरी।  करण अर्जुन फिल्म का गाना तो सुना ही होगा। छत पर सोया था बहनोई, में तन्नै समझ कर सो गई। कुछ ऐसा ही यहां नरवर कस्बे में हो गया। जहां एक महिला अपने पति के धोखे में अपने पड़ौसी के साथ सो गई। इतना ही नहीं महिला ने पति समझ कर उक्त पड़ौसी से संबंध भी बना लिए। सबकुछ हो जाने के बाद जब महिला को समझ आया कि वह उसका पति नहीं पड़ौसी है तो थाने जा पहुंची। महिला ने पड़ौसी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।  जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 15 में निवासरत एक 32 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर खटिया पर सो रही थी। तभी कस्बे में ही निवासरत पडौसी माधौसिंह आकर खटिया पर बैठ गया। महिला माधौसिंह को अपना पति समझ बैठी और उसके साथ संबंध बना लिए। इस दौरान आरोपी कुछ नहीं बोला। जब महिला ने संबंध बनाने के बाद देखा तो वह जिसे अपना पति समझ रही थी वह पति न होकर पड़ौसी निकला।  महिला ने उक्त घटनाक्रम की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन महिला को लेकर नरवर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ रेप की ध...

पहली सूची में प्रथम श्रेणी के छात्रों को दी प्राथमिकता || REWA NEWS

रीवा । सरकारी कॉलेजों में नये प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। आॅनलाइन फार्म भरने के बाद सरकारी कॉलेजों ने पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। जिसमें 12 वीं परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल है। हालांकि महाविद्यालयों में अभी एक तिहाई सीटें खाली है। ऐसे में कम नंबर पाये हुये छात्रों का पसंदीदा महाविद्यालय में एडमीशन होने की संभावना बरकरार है।  मिली जानकारी के अनुसार 29 जून तक पहली आवंटन सूची में शामिल विद्यार्थियों को शुल्क जमा करने की मोहलत दी गई है। इसके बाद 2 जुलाई से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें उम्मीद है कि 60 से अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी एडमीशन मिल सकेगा। गौरतलब है कि नये सत्र के लिए कॉलेज में एडमीशन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो चुकी है। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने आॅनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया अपनाई है। गौरतलब है कि इस बार रजिस्ट्रेशन के समय ही छात्रों को कॉलेज और विषय का चयन करना था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य कॉलेजों में विद्यार्थियों ने बीएएसी, गण...

छठवीं से बारहवीं तक बेटियों को मिलेगी स्कॉलरशिप || REWA NEWS

रीवा । बेटियां पढ़-लिखकर अपने कॅरियर को रोशन करें इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने सरकारी मदद के पैटर्न को काफी बदल दिया है। नए नियमों में छठवीं से बारहवीं तक एजुकेशन स्कॉलरशिप देने व 21 वर्ष की आयु होने पर खाते में एक लाख रुपए जमा कराए जाना सुनिश्चित किया है। महिला बाल विकास विभाग ने लाडली लक्ष्मी योजना में मदद के तरीके को बदल दिया है। वर्ष 2015 से पहले बेटियों के नाम छह-छह हजार रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र जारी किए जाते थे। लगातार पांच साल तक जारी किए जाने वाले पांच बचत पत्रों के माध्यम से एक लाख से 15 हजार रु की सहायता मिलने का प्रावधान था लेकिन अब पुराने बचत- पत्रों के स्थान पर नए प्रमाण-पत्र जारी किए जा रहे हैं। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय मदद का प्रकरण स्वीकृत होने पर महिला बाल विकास विभाग आॅनलाइन एक लाख 18 हजार रुपए का प्रमाण-पत्र बेटी के नाम जारी कर रहा है। इसके आदेश दो दिन पहले ही भोपाल संचालनालय से जारी किए गए हैं। इस राशि में से एक लाख रुपए की रकम बेटी के वयस्क होने पर उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस पैसे से कोई छात्रा,उच्च शिक्षा हासिल कर सकेग...

मंदसौर रेप केस: रैक्टम फट गया, यौनांग लहुलुहान, आतें काटी तब जान बची || MP NEWS

इंदौर।  किसान आंदोलन के दौरान गोलीकांड के बाद एक बार फिर मंदसौर देश भर की मीडिया की सुर्खियों में है। इस बार मप्र को शर्मसार करने वाली खबर गूंज रही है। अपहरण और रेप से घायल 7 साल की मासूम की स्थिति अस्पताल में काफी चिंताजनक बनी हुई है। उसका रैक्टम फट गया है। आतों को काटकर एक नया रास्ता बनाया गया नहीं तो शरीर में जहर बनना शुरू हो जाता। यौनांग बुरी तरह लहुलुहान हैं। पूरे शरीर पर दांतों से काटे जाने के निशान हैं। मासूम के चेहरे पर हैवानियत के ऐसे निशान हैं कि देखकर रूह कांप जाए। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद इरफ़ान नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है।  जगह-जगह दरिंदे के दांत गढ़े हुए हैं। रैक्टम (मलाशय) बुरी तरह फट गया है। अन्य प्राइवेट पार्ट लहूलुहान हैं। मंदसौर जिला अस्पताल से बुधवार शाम को ही उसे यहां रैफर किया गया था। रात में ही डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा। आंतों को काटकर बाहर एक रास्ता बनाकर प्राइवेट पार्ट्स को रिपेयर किया गया। नाक पर जख्म इतने गहरे कि ट्यूब लगानी पड़ी और मुंह के घावों को ढंकने के लिए ल्यूकोप्लास्टी की गई। परिवार को भी किसी से मिलने की मनाही ...

10 साल का बेटा कर रहा था मां की आॅनलाइन जासूसी, सारी पोल खोलकर रख दी

तकनीकी डेस्क।  इन दिनों अक्सर पेरेंट्स फेक आईडी बनाकर अपने बच्चों की जासूसी करते हैं परंतु उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में उल्टा मामला सामने आया है। यहां 10 साल के एक बच्चे ने फेक आईडी बनाकर अपनी मां की जासूसी की और वक्त आने पर सारी पोल खोलकर रख दी। दरअसल, पिछले कुछ समय से माता पिता में विवाद चल रहा था। पिता के संदेह सही हैं या नहीं, यह जानने के लिए बेटे ने फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाई और अपनी ही मां से दोस्ती कर ली। फिर उसकी पूरी डीटेल्स हासिल कर ली।  यह मामला मंगलवार को महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा। माता-पिता के मामले में एक भाई-बहन गवाही देने पहुंचे। बेटे ने मां की शिकायत की। मां पर आरोप लगाया कि वह पिता को परेशान करती है। विवाद सुलझाने के लिए महिला थाने में काउंसलिंग की गई। मामले में मंगलवार को दोनों बच्चों की गवाही ली गई। पति अपने 10 वर्षीय बेटा और 7 वर्षीय बेटी को गवाही के लिए थाने लेकर आया। बेटे ने बताया कि मां मेरे पापा और दादी को परेशान करती है। काउंसलर्स के मुताबिक पोते ने अपनी दादी के एंड्र्रॉयड फोन से फेसबुक पर कई फेक आईडी बना रखी हैं। ...

भाजपाइयों ने निकाली विजय संकल्प यात्रा || REWA NEWS

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश इकाई के आह्वान पर गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला इकाई द्वारा शहर में एक भव्य दोपहिया वाहन रैली निकाली गई और यह विजय संकल्प यात्रा के रूप में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकालते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर भाजपा के रीति-नीति से लोगों को अवगत कराया। रीवा।   भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश इकाई के आह्वान पर गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला इकाई द्वारा शहर में एक भव्य दोपहिया वाहन रैली निकाली गई और यह विजय संकल्प यात्रा के रूप में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकालते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर भाजपा के रीति-नीति से लोगों को अवगत कराया। शहर के रतहरा से यह यात्रा प्रारंभ की गई थी। जहां दोपहिया वाहनों में सवार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पार्टी का झण्डा बैनर लेकर नारे लगाते हुए यह विजय यात्रा निकाली है। यात्रा का समापन ढेकहा स्थित भाजपा कार्यालय में हुआ। इस यात्रा में त्योंथर के गढ़ी युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष प्रणेश ओझा के नेतृत्व में हिस्सा लेकर आवाज बुलंद की है। तो वहीं युवा...

मुंबई की कॉलगर्ल के मोबाइल में भोपाल के हाई प्रोफाइल लोगों के मैसेज

भोपाल।  भोपाल पुलिस ने मुंबई मूल की एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे कॉलगर्ल बताया है। पुलिस का दावा है कि इस लड़की के मोबाइल में कई वीआईपी लोगों के मैसेज मौजूद हैं। इनमें अधिकारी, नेता और कारोबारी शामिल हैं। लड़की ने इन हाईप्रोफाइल लोगों को वाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भेजे और डील तय की। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की तैयारी कर रही है। इस लड़की को राजधानी के त्रिलंगा इलाके में औरा मॉल के सामने स्थित रोजमैरी अपार्टमेंट के फ्लैट गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस का कहना है कि यह लड़की हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चला रही थी। यह जरूरत मंद लड़कियों, युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाती थी। ग्राहकों को वह दो तरह से सर्विस देती थी फ्लैट में किसी लड़की के साथ समय बिताने और बाहर ले जाने के उसने अलग-अलग रेट उम्र के हिसाब से तय कर रखे थे।  पुलिस ने बीती देर रात फ्लैट में दबिश देकर आपत्तिजनक हालत में 19 साल की लड़की और राहुल नाम के युवक को तीन महिलाओं के साथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पास से जब्त मोबाइल से पुलिस को भोपाल क...

नशे में फंस युवा अपनी जिंदगी कर रहे बर्बाद, जानिए किस तरह गिरफ्त में आ रहा पूरा देश || REWA NEWS

रीवा। युवा तेजी के साथ नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। नशे के चंगुल में फंसने वाले ज्यादातर युवा फैशन के फन में फंस कर नशेड़ी बन जाते हैं। यह पश्चिमी सभ्यता के बढऩे चलन का नतीजा है। उक्त विचार टीआरएस कॉलेज के नियंत्रक डॉ. रामलला शुक्ल ने व्यक्त किया। कॉलेज के एमएसडब्ल्यू विभाग की ओर से आयोजित सेमिनार में डॉ. शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं में जागरूकता लाकर ही उन्हें नशा से दूर रखा जा सकता है। नशा छोडऩे का खुद लें संकल्प  अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए लोगों में चेतना फैलाना होगा। क्योंकि जब तक नशे के गिरफ्त में फंसा शख्स खुद नशे से दूर रहने का व छोडऩे का संकल्प नहीं लेता है। उसे कोई भी ताकत नशे से दूर नहीं कर सकती है। फेविकोल भी हो रह नशे में प्रयोग  सेमिनार के संयोजक डॉ. अखिलेश शुक्ल ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशे का नशा इतना बेकार होता है कि लोग मादक पदार्थ के रूप में फेविकोल, तरल इरेजर व पेट्रोल की गंध और स...

निजी स्कूलों ने की जमकर मनमानी, लुट गए अभिभावक || REWA NEWS

स्कूलों ने खुद उपलब्ध कराई जानकारी रीवा। नियम कायदों को ठेंगा दिखाते हुए निजी स्कूलों के संचालकों ने एनसीइआरटी की किताबों को दरकिनार कर दिया है। ज्यादातर बड़े स्कूलों के संचालक निजी प्रकाशकों की किताब चला रहे हैं। इस बात का खुलासा स्कूलों की ओर से उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन जानकारी से हुआ है। ऑनलाइन उपलब्ध कराया जानकारी अभी हाल में कलेक्टर की ओर बुलाई गई बैठक और उसमें जारी निर्देशों के मद्देनजर निजी स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सीबीएसइ के ज्यादातर स्कूल मनमाने तरीके से बड़ी कक्षाओं में भी निजी प्रकाशकों की किताब चला रहे हैं। इतना ही नहीं कई स्कूलों ने फीस में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी की है। स्कूल जिनमें चल ही निजी प्रकाशक की किताब स्कूलों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेंट मैरी स्कूल, गुरुकुल विद्यालय, डी पॉल स्कूल, महर्षि बाल्मिकी, गीतांजलि, सेंट्रल एकेडमी, बाल भारती, रीवा इंटरनेशनल, दिव्य ज्योति, डीपीएस व ज्योति स्कूल में कक्षा पांचवीं के बाद कुछ विषयों को छोडक़र ज्यादातर विषय में निजी प्रकाश...

बिजली, पानी, और रोजगार की समस्या से रूबरू होकर राजीव सिंह शेरा के नेतृत्व में हज़ारो की संख्या में युवको ने कमिश्नरी को घेरा || REWA NEWS

रीवा | शहर में बीते दिनों से चल रही बिजली पानी की समस्या से जनमानस परेशान हो चुकी है वही दुसरी तरफ रोजगार न मिलने से युवा परेशान है जिससे युवा अपराध के ओर बढ़ रहे है | आम आदमी पार्टी के शहरी संयोजक अधिवक्ता राजीव सिंह शेरा ने मीडिया  को बताया की भाजपा सरकार की तानाशाही से जनता त्रस्त हो चुकी है आये दिन कोई न कोई समस्याओ का सामना जनता को करना पड़ रहा है ,उन्होंने ये भी कहा की आने वाले समय में भाजपा का अस्तित्व खत्म हो जायेगा | वही अधिवक्ता राजीव सिंह शेरा ने बताया की पुलिस के दम पर सरकार के हौसले बुलंद होते जा रहे है इसी के विरोध में हजारो युवक के साथ कमिश्नरी को घेरा गया | बताया जा रहा है की आज होने वाले बड़े आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशाशन सुबह से ही सतर्क जो गयी थी | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विशाल बाइक रैली निकल कर विरोध दर्ज कराया |

मंत्री और अभय मिश्रा के विवाद के बीच कूद पड़ी महापौर || REWA NEWS

रीवा  | : बीते सप्ताह सेमरिया थाना क्षेत्र के अकौरी गांव में आदिवासी युवक की मौत के बाद शुरू हुए राजनीतिक ड्रामे ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज करने और उनकी गिर तारी के प्रयास के बाद यह मामला स्थानीय मंत्री बनाम अभय का रूप ले चुका है। स्थानीय मंत्री और अभय मिश्रा के विवाद में मंगलवार को महापौर ममता गुप्ता भी कूद पड़ीं। मारपीट की घटना के नवें दिन वैश्य समाज के बैनर तले सेमरिया टीआई सुनील गुप्ता की पत्नी विनीता गुप्ता महापौर के साथ आईजी ऑफिस पहुंचीं और अभय मिश्रा की गिर तारी की मांग की। सेमरिया टीआई की पत्नी ने उनके परिवार को असुरक्षित बताया है। इसके अतिरित एसपी ऑफिस पहुंचकर भी ज्ञापन दिया गया। 18 जून को अकौरी गांव में आदिवासी युवक की मौत के बाद सेमरिया थाना प्रभारी सुनील गुप्ता के साथ मारपीट के मामले में जिपं अध्यक्ष अभय मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिर तारी के प्रयास किए गए थे। इसके विरोध में सेमरिया विधायक श्रीमती नीलम मिश्रा पत्नी अभय मिश्रा ने सोमवार को आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय मंत्री श्र...

प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कांग्रेसी हुए गिरफ्तार ;मंत्री के इशारे पर काम करने पुलिस पर लगा रहे थे आरोप || REWA NEWS

घंटों कमिश्नरी के सामने बनी रही तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल बुलाया गया रीवा। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और हंगामे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बुलाई गई। पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह ११ बजे मानस भवन के पास कांग्रेसी एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रैली भी निकाली। बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और आश्वस्त किया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। मंगू के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ता  शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के नेतृत्व में जिले भर से आए कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। मंगू ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जिले भर की पुलिस लगाई गई थी, वह बाहर थे इस कारण यह हवा भाजपा द्वारा फैलाई गई कि मैं छिप रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं कोई अपराधी नहीं हूं, राजनीतिक और सामाजिक व्यक्ति हूं। पता चला इस कारण पुलिस के सामने स्वयं पेश हो रहा हूं। मंगू ने पुलिस की कार्यप्...

M शिक्षा मित्र :11, 442 शिक्षकों में से 10 हजार 808 मौजूद नहीं! || REWA NEWS

रीवा । स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य की गई एम- शिक्षा मित्र योजना को विभाग के शिक्षक ही अमली जामा नहीं पहना पा रहे हैं। रीवा जिले में 11 हजार से अधिक शिक्षक और कर्मचारी विभाग में पदस्थ हैं जिनकी एम शिक्षा मित्र के माध्यम से आॅनलाइन उपस्थिति के साथ अन्य सुविधाएं भी आॅनलाइन कर दी गई हैं। लेकिन अन्य सुविधाओं को छोड़कर इस योजना के तहत शुरू की गई आॅनलाइन अटेंडेंस को शिक्षक अपनाने को तैयार नहीं हैं। विभाग द्वारा पिछले एक महीने पहले प्रमुख सचिव के निर्देश पर इस व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया था। लेकिन नया शिक्षण सत्र चालू होने के बावजूद भी 11 हजार में से मात्र 621 लोग ही एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। दो साल से लंबित थी यह योजना एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति आॅनलाइन दर्ज करवाने को लेकर पिछले दो साल से विरोध चल रहा था। जिसके तहत शिक्षकों ने आॅनलाइन उपस्थिति की सुविधा को मानने से इंकार कर दिया। इस संबंध में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उच्च स्तर पर अधिकारियों से मिलकर और मुख्यमंत्री के ...

बड़ा सड़क हादसा; अनियंत्रित होकर बस पलटी दर्जनों घायल 3 की मौत || REWA NEWS

रीवा |    परसवाही मोड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहा बस पलटने से तीन लोगो की मौत की खबर है बस के नीचे दबी 2 लाश बस जो अनियंत्रित होकर पलटी है जिस घटना मे 2 की मौके पर दबने से मौत हो गई है और 2 दर्जन से ज्यादा लोग जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बताया जा रहा की पठरा से अमरपाटन जा रही थी बस यह NH 7 रीवा रोड ग्राम पड़हा की घटना है सड़क के दोनों ओर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है मौके पर पुलिस पहुंच गई है। ब्यूरो रिपोर्ट रीवा   ( Rituraj Dwivedi )

सीएम और विधानसभा को बताऊंगी पुलिस की कार्यप्रणाली ; नीलम मिश्रा || REWA NEWS

स्थानीय  मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इशारे पर एसपी सुशांत सक्सेना द्वारा जिस तरह से रेलवे स्टेशन में जिलेभर की पुलिस लगाकर निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार करने का चक्रव्यूह रचा गया वह निंदनीय है। जबकि मेरे पति इस मामले में निर्दोष हैं।  रीवा। स्थानीय मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इशारे पर एसपी सुशांत सक्सेना द्वारा जिस तरह से रेलवे स्टेशन में जिलेभर की पुलिस लगाकर निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार करने का चक्रव्यूह रचा गया वह निंदनीय है। जबकि मेरे पति इस मामले में निर्दोष हैं। क्षेत्र में अब तक 6 हत्याएं हो चुकी हैं। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय रीवा एसपी मंत्री के बंधुआ मजदूर बने हुए हैं और निर्दोष व्यक्ति को पकड़ने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पुलिस की यह कार्यप्रणाली मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा में भी बताऊंगी। यह आरोप सोमवार को सेमरिया से भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ला उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। उनके इशरे पर ही पुलिस ने अकौनी गांव में युवक की मौत के बाद पुलिस से हुई झूमाझटकी पर ...

आप पार्टी ने प्रत्यासियो की जारी की पहली लिस्ट, रीवा से इनका नाम है शामिल || REWA NEWS

भोपाल। .इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान यह सूची जारी की। ‘आप’ ने अपनी पहली सूची में 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।  ये है  20 नाम की सूची  इनमें बिजावर से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर, अमर पाटन से पार्टी के रीवा जोन सचिव जितेंद्र चौरसिया, गोटेगांव से पूर्व आईपीएस एवं पार्टी के होशंगाबाद लोकसभा प्रभारी महेश प्रसाद चौधरी, सीहोर से राष्ट्रीय स्तर के धावक एवं पार्टी के जिला सचिव कृष्णा पाल सिंह बघेल, नीमच से पार्टी के मंदसौर लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल, सेवड़ा से पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता परिणीता राजे उर्फ बेटी राजा समेत 20 नाम शामिल हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान, बिजली, सड़क, पानी ये है मुद्दे  नामों की घोषणा के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने इससे पहले कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में व्यवस्था बदलने की जो शु...