Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

दो दरवाजों के कुंदे तोड़कर 4 लाख के जेवर चोरी

रीवा।  सिविल लाइन थानाक्षेत्र की लक्ष्मण बिल्डिंग स्थित फर्णीन्द्र मिश्रा के घर से मंगलवार रात चोरों ने करीब 4 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। बताया गया है कि मंगलवार की रात चोर मेन गेट सहित घर के दो दरवाजों के कुंदे तोड़कर घुसे थे। कमरे में रखी आलमारी तोड़कर दो जोड़ी सोने के कंगन, नेकलेस सेट, पायल, मंगलसूत्र व अन्य सोने-चॉदी के आभूषण चुरा ले गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस पहले हुई चोरी की घटनाओं की तरह जांच का राग अलाप रही है। माना जा रहा है कि चोरों को घर के अंदर की लोकेशन की जानकारी थी। शायद यही वजह रही कि वे सीधे आलमारी के पास पहुंचे और जेवर निकालकर बिस्तर में उसके कवर आदि फेंकने के बाद निकल गए। पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी मायके गई हुई है। जिसके चलते घर के सामने स्थित अपनी मां के घर में खाना खाने के बाद वे वहीं सो गए थे। पेशे से मार्केटिंग करने वाले फर्णीन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी के घर आने के बाद आलमारी में रखे जेवर और सामान की जानकारी सामने आ पाएगी। अभी तक जो भी सामने आया है उसके तहत साढ़े 3 से 4 लाख रुपए कीमत के आभूषण चोर ले गए हैं। चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई है।...

जिला अस्पताल: स्वास्थ्य की नव्ज टटोल कलेक्टर ने खुलवाया खजाना

सतना । शहर हो या गांव सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिले इसके लिए जिले को सौगात देने कलेक्टर ने अपना खजाना खोल दिया और 6 करोड़ 37 लाख रुपए की बड़ी राशि की मंजूरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी है। इसमें सतना जिला अस्पताल सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का विस्तार व बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए इस मद का उपयोग किया जाएगा। जिसे जिला प्रमुख ने खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत किया है। इसका सही इस्तेमाल किया गया तो शहर से भाग कर ग्रामीणजनों को जिला अस्पताल या किसी नर्सिंग होम में आने की जरूरत नहीं होगी।  पूरी करें कमियां स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोलने बीते दिनों जिले के मुखिया मुकेश शुक्ला जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सीढ़िया चढ़ जमीनी हकीकत का आंकलन किया था। क्या बेहतर है क्या बदतर, खुद अपनी नजरें इनायत कर जाने। लिहाजा स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति न हो और ग्रामीणजनों को बेहतर इलाज मुहैया हो, लिहाजा विभाग को बड़ी रकम देते हुए यह भी फरमान जारी किया है कि जो कमियां हैं संसाधन हो सामग्री, बेड हो या बेडशीट, कूलर हो या फैन, बिजली हो बल्ब सभी व्यवस...

नर्स-डॉक्टर नहीं, अस्पताल में भूसा

सतना । सरकार स्वास्थ्य के लिहाज से सजग है, अस्पतालों में शारीरिक परीक्षण के साथ दवाइयां भी नि:शुल्क हैं, लेकिन इस सरकारी दावे को सतना का स्वास्थ्य अमला पलीता लगा रहा है। हद है ‘शिव’ राज में अस्पतालों के अंदर डॉक्टर, नर्स नहीं बल्कि भूसा-चारा रखा जाता है। ये हालात उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत आने वाले इचौल उपस्वास्थ्य केन्द्र के हैं, जहां इस छोटे हास्पिटल को गौशाला बना दिया गया। हालांकि भर्रेशाही व स्वास्थ्य अमले की अनदेखी की शिकायत जिला दंडाधिकारी से की गई है। लिहाजा डीएम ने एसडीएम को ब्लाक मेडिकल आफीसर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे।  एसडीएम ने दिया बीएमओ को शो-कॉज अस्पताल के अंदर भूसा रखने की शिकायत के बाद एसडीएम उचेहरा ने इचौल उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद वहां कमरों में भूसा व अन्य सामान रखा पाया गया, जो गांव वालों का था। लिहाजा अनुविभागीय अधिकारी ने बीएमओ उचेहरा डॉ. आरएन शर्मा को शो-कॉज नोटिस देते हुए जवाब मांगा है और यह भी निर्देश हैं कि स्वास्थ्य केन्द्र को तत्काल खाली कराया जाए।  न आशा न एमपीडब्ल्यू उप स्वास्थ्य केन्द...

निहत्थी डायल 100, पिटते जवान

सतना।  क्राइम कंट्रोल करने के लिए प्रदेश भर में डॉयल 100 योजना के तहत एफआरवी (फास्ट रिस्पांस व्हीकल) की तैनाती की गई। डायल 100 से क्राइम कंट्रोल करने में मदद भी मिल रही है, लेकिन डायल 100 में तैनात पुलिस कर्मी बिना हथियार के इवेन्ट की सूचना पर संवेदनशील जगहों पर जा रहे हैं, कई मर्तबा डायल 100 में तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला हो चुका है। पुलिस कर्मियों के पिटने और पन्ना जिले में डायल 100 के पुलिस कर्मियों को बंधक बना कर युवती का अपहरण किए जाने की वारदात के बाद भी स्थिति जस की तस है।  बिना बंदूक के गश्त जिले में डायल 100 योजना के तहत एफआरवी के 26 नोडल प्वाइंट हैं, जहां पर तैनात डायल 100 कॉलर की सूचना पर संबंधित जगह पहुंचती है। दिन और रात के समय इलाके में गश्त करती है पर दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि दिन तो ठीक है रात के समय डायल 100 में तैनात पुलिस कर्मी निहत्था होता है। उसके हाथ में सिर्फ डंडा रहता है। बिना बंदूक के डायल 100 में तैनात पुलिस कर्मी चालक के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त करता है, जबकि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को अपने साथ हथियार रखना चाहिए, पर जिम्मेदारी ...

अराजकता के भंवर में फंसा प्रशासन

रीवा  | अराजकता के भॅवर में जिले का प्रशासन उलझ गया है। जिले भर से एकत्रित भूमिहीनों ने सारी प्रशासनिक गतिविधियां ठप कर रखी हैं। प्रशासन की तमाम समझाइश और जायज मांगों को मान लिए जाने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में डटे आदिवासी महिला-पुरुष, बच्चे कलेक्ट्रेट का मुहाना छोड़ने तैयार नहीं। आवास और खेती के लिए जमीन मांगने वाले भूमिहीनों का यह आंदोलन सियासी महत्वाकांक्षा पूरी करने की सीढ़ी बनता जा रहा है। विडम्बना की बात यह है कि मंदसौर गोलीकाण्ड के बाद उपजे आक्रोश के मद्देनजर प्रशासन के हाथ बांध दिए गए हैं, लिहाजा जिद पर अड़े प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्रशासन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का साहस नहीं दिखा पा रहा है। दो दिन से कलेक्ट्रेट गेट में डेरा जमाए दलित-आदिवासी  गौरतलब है कि तीन माह पूर्व इन्हीं मांगों को लेकर 24 घण्टे तक प्रदर्शन करने वाले भूमिहीन आदिवासी एक बार फिर से अपना आंदोलन तेज कर दिए हैं। सोमवार से कलेक्ट्रेट का घेराव कर रहे इन आदिवासियों को समझा पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। मंगलवार की देर रात तक यह कलेक्ट्रेट गेट पर अपना डेरा जमाए रहे, जिन्ह...

आरटीओ कार्यालय की बदहाली से परेशान आमजन

रीवा  | जिले के आरटीओ कार्यालय की बदहाली आमजनों की मुसीबत बनती जा रही है। कहने को आरटीओ दफ्तर में दोपहिया से लेकर भारी भरकम ट्रकों का रजिस्ट्रेशन होता है परंतु कार्यालय में वाहन खड़ा करने की जगह ही नहीं है। जिस कारण से सड़क किनारे बस, ट्रक, आॅटो का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। कार्यालय में परमिट, लायसेंस, कर के लिए अलग से खिड़कियां बनाई गई हैं परंतु यहां से कर्मचारी कब गायब हो जाते हैं पता ही नहीं चलता। ऐसे में यहां आने वाले वाहन स्वामी अपनी समस्या को लेकर दर-ब-दर भटकते रहते हैं।  आरटीओ कार्यालय की बदइंतजामी के चलते यहां आने वाले लोग इधर-उधर अपने कागजात लेकर घूमते रहते हैं। क्योंकि खिड़कियों के बाहर स्पष्ट शब्दों में विभाग का नाम लिखा ही नहीं है। बिचौलियों के माध्यम से बनता है लायसेंस जिले में लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया में विभाग से ज्यादा बिचौलियों का सहयोग रहता है। आवेदनकर्ता लाइन में खड़े होने के डर से बिचौलिए का सहारा लेता है। जिसके बाद कमीशन देने के बाद बिना औपचारिकता निभाए आवेदनकर्ता का तुरंत लायसेंस बन जाता है। ऐसे में कर्मचारियों पर दलालों से साठगाठ होने का प्र...

उद्घाटन के एक दिन बाद बंद हो गई सोनोग्राफी मशीन

रीवा  | कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में एक वर्ष पूर्व खरीदी गई सोनोग्राफी मशीन का मात्र उद्घाटन हुआ है। दूसरे दिन वह बंद हो गई। वारंटी पीरियड में बंद हुई मशीन को बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कम्पनी को पत्र भेजा था, इसके बाद वहां से आए इंजीनियरों ने मशीन के पार्ट्स निकालकर बनाने ले गए। दुर्भाग्य की बात यह है कि छह महीने बाद जब वह मशीन बनकर आई उसके एक सप्ताह बाद वह फिर से खराब हो गई। बताया गया है कि ब्लू स्टार कंपनी की खरीदी गई सोनोग्राफी मशीन का मॉनीटर ही काम नहीं कर रहा है। ऐसे में कंपनी के इंजीनियरों को फिर से बुलाया गया है और मशीन बनाने के लिए कहा गया है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाली प्रसूताओं के लिए मात्र एक सोनोग्राफी मशीन थी, जो काफी समय से बंद पड़ी हुई है। इस स्थिति में प्रसूताओं की जांच भी अधर में लटक गई है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि प्रसूताओं को सोनोग्राफी जांच के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा जाता है। हालांकि अन्य मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं थी परंतु प्रसूताओं की सुविधा सोनोग...

आधी सड़क बनाकर फुर्सत हो गया विभाग

रीवा  | शहर के दुर्घटना प्रवण क्षेत्र माने जाने वाले विश्वविद्यालय मार्ग निर्माण कार्य के दो वर्ष के उपरांत ही खेत की पगडंडी में तब्दील हो गया था। जिसके साल भर बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने की सुध नहीं आई। विश्वविद्यालय रोड से मुख्यमंत्री से लेकर तत्काालीन राज्यपाल हिचकोले खाते गुजरे हैं। बावजूद इसके विवि रोड का पुन: निर्माण कार्य नहीं किया गया। आए दिन हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं साल भर से मरम्मत को तरस रहा विश्वविद्यालय मार्ग मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साल भर बाद विभाग ने सड़क की मरम्मत करना शुरू की मगर चंद गड्ढों को भरकर लोक निर्माण विभाग ने खुद को फुर्सत मान लिया। आलम यह है कि अभी भी विवि रोड की हालत जस की तस है। यह मार्ग पहले ही दुर्घटना प्रवण क्षेत्र माना जाता है। ऊपर से सड़क की बदहाली से एक्सीडेंट की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब इस सड़क की चपेट में आकर दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल न हुए हों।

आॅटो चालकों की मनमानी की शिकायत लेकर पहुंची छात्राएं

रीवा  | कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय ने 75 आवेदन पत्रो में सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण करें। आम जनता को उनके द्वारा मांगी गयी सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध करायें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी नियमित रूप से प्रस्तुत करें। आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी आॅनलाइन भी दर्ज करें। जनसुनवाई में भूमि विवाद, सीमांकन, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण तथा उपचार सहायता सहित विभिन्न आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में रीवा शहर तथा आसपास के गांव से पढ़ाई के लिए रीवा आने वाली 50 से अधिक छात्राएं पहुंची। उन्होंने अपर कलेक्टर से आॅटो चालकों द्वारा मनमानी किराया वसूली तथा दुर्व्यवहार करने एवं गन्तव्य से पहले ही आॅटो से जबरन उतार देने की शिकायतें की। अपर कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी यातायात को तत्काल मामले की जांच कर दोषी आटो चालकों पर कार्यवाही के निर्देश दिय...

पासपोर्ट बनवाने दी थी गलत जानकारी, पकड़े गए

रीवा  | धोखाधड़ी के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस को बीती रात उसके मोहल्ले में देखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बिना समय गंवाये छापामार कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। उसने अपना अपराध छिपाकर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया था। उससे पूछताछ करने में पुलिस लग गई है। बताया गया है कि पुलिस ने बीती रात धोखाधड़ी के आरोपी को दबोच लिया। विनय सिंह बघेल साकिन बजरंग नगर थाना विवि कल रात अपने मोहल्ले में आया हुआ था। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी कर दी। रात को बड़ी मशक्कत के उपरांत पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उसे थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने अपराध छिपाकर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया था। उसने अपने ग्राम झोंटिया थाना जनेह के पते से पासपोर्ट बनवाने हेतु आवेदन किया था और अपने ऊपर कोई मामला नहीं होने के बारे में बताया था लेकिन जब बेरीफिकेशन के लिए कागज आया तो पुलिस ने उसके अपराधों का फोटो भेज दिया। पासपोर्ट सेल की रिपोर्ट पर विवि थाने में उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम हुआ था। विवि थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ...

SHE-BOX: महिला कर्मचारी यौन उत्पीड़न की ONLINE शिकायत यहां दर्ज करवाएं

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार में काम कर रही महिला कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शी-बॉक्स (Online Complaint Management System) लांच किया गया है। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर महिला कर्मचारी कार्यस्थल पर होने वाले  यौन उत्पीड़न (SEXUAL HARASSMENT AT WORKPLACE) की शिकायत को दर्ज करवा सकेंगी। महिला कर्मचारियों के लिए अभी तक इस तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं है। यह पहला ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां पर महिला कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी। केंद्र, राज्य एवं प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाली महिला कर्मचारी यहां अपनी शिकायत दर्ज करवा सकतीं हैं।  SEXUAL HARASSMENT ELECTRONIC BOX शी-बॉक्स को अंग्रेजी के शब्द SHE से परिभाषित किया गया है। इसका मतलब है 'सेक्सुअल हैरसमेंट इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स', मेनका गांधी ने कहा कि इस बॉक्स का सीधा संबंध मंत्रालय से होगा। विभाग की आंतरिक शिकायत को इंटरनल कंप्लेन कमेटी के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद अधिकारी इसकी जांच करेंगे। मेनका ने बताया कि इंटरनल कंप्लेन कमेटी नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेगी और शिकायत की स्थिति के बारे में पीड़िता को ...

15 जिलों के रोजगार कार्यालयों से मिलेंगे प्लेसमेंट

भोपाल।  जिला रोजगार कार्यालयों का आधुनिकीकरण और उन्नयन कर इन्हें PLACEMENT CENTER के रूप में विकसित किया जायेगा। पहले चरण में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, होशंगाबाद, शहडोल, धार, खरगौन, देवास, सिंगरौली, सतना और कटनी कुल 15 जिलों के रोजगार कार्यालयों का आधुनिकीकरण किया जायेगा। आधुनिकीकरण PPP MODE में होगा। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। श्री जोशी ने मंत्रालय में प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा और जरूरत के अनुसार सभी स्वीकृतियाँ समय-सीमा में देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस मद में जितना बजट है, उसका सदुपयोग करें। श्री जोशी ने कहा कि बजट लेप्स नहीं होना चाहिये। उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना में प्रशिक्षण जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिये। बैठक में बताया गया कि प्लेसमेंट सेंटर में 2 काउंसिलिंग रूम, 2 इंटरव्यू रूम और एक कम्प्यूटर लैब भी रहेगी। स्थान की उपलब्धता के आधार पर इसमें परिवर्तन हो सकेगा। सेंटर में युवाओं को प्लेसमेंट ...

SBI ने 1.40% ब्याज दरें बढ़ाईं

नई दिल्ली।  भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) ने डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.50 से 1.40 फीसद तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। तकरीबन दो वर्ष बाद बैंकों से LOAN लेने वालों की रफ्तार इनमें जमा राशि रखने वाले ग्राहकों के मुकाबले तेजी से बढ़ी है। रेटिंग एजेंसी इकरा ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में पांच जनवरी, 2018 तक के आंकड़ों के आधार पर कहा है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 2.02 लाख करोड़ रुपये की राशि बतौर कर्ज बांटी गई है। इसी अवधि में बैंकों में जमा राशि के तौर पर 1.27 लाख करोड़ रुपये आए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में बैंकों को कर्ज बांटने के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि जनता से जुटानी होगी। यह काम डिपॉजिट रेट बढ़ाकर ही संभव होगा। इकरा के मुताबिक, बीते एक साल में बैंक की जमा दरों में 2.40 फीसद की औसतन कटौती हो चुकी है। इसलिए अब इसमें बढ़ोतरी होनी तय है। इकरा की इस बात को एसबीआइ की घोषणा से पुख्ता आधार भी मिल गया है। एसबीआइ ने फिलहाल बल्क डिपॉजिट पर जमा दरें बढ़ाकर इसकी शुरुआत की है। एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि की सावधि जमा को बल्क डिपॉजिट की श्रेणी में रखा जाता है...

परीक्षा में नकल कर रहे 11 पुलिसवाले गिरफ्तार

जयपुर।  नकलचियों को पकड़ने के लिए पुलिस को बुलाया जाता है, लेकिन जयपुर में हो रही एक परीक्षा में पुलिस वाले ही नकल कर रहे थे। वो भी एक-दो नहीं पूरे ग्यारह। परीक्षा पुलिस विभाग में कांस्टेबल से सहयक सब इंस्पेक्टर बनने के लिए हो रही थी। पुलिस अधिकारियों ने सभी 11 कांस्टेबलों को निलम्बित कर दिया है। जयपुर के पारीक कॉलेज में हेडकांस्टेबल से सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नती के लिए ली जा रही परीक्षा में कुल 249 हेडकांस्टेबल शामिल हुए लेकिन पुलिसकर्मियों ने यहां पास होने के लिए नकल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना कमिश्नरेट के हेडक्वार्टर एसपी गौरव श्रीवास्तव के पास पहुंच गयी। एसपी गौरव ने उसके बाद एक फ्लाइंग टीम को पारीक कॉलेज भेज दिया। फ्लाइंग की टीम ने 11 पुलिसकर्मियों को चिटों से चीटिंग करते पकड़ा। सभी 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

जानिये किनके लिए हितकारी है उथल-पुथल मचाने वाला ये चंद्रग्रहण

सतना।  ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का बहुत बड़ा महत्व होता है,  अधिकांशत: तीन माह के भीतर इसका साफ-साफ असर देखा जा सकता है, विशेषत: राजनैतिक मामलों में ग्रहण के फलस्वरूप असमय विनाशकारी वर्षा, भूकम्प, जंगलों में आग, प्राकृतिक आपदाओं का भी अनुमान लगाया जा सकता है। इस वर्ष सन 2018 में पांच ग्रहण देखे जाएगें जहां कैलेण्डर वर्ष का पहला चन्द्रग्रहण 31 जनवरी 2018 को अर्थात बुधवार को पड़ रहा है। इस ग्रहण का असर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन में देखने को मिलेगा जबकि नार्थ एंजिल्स में भूकम्प के झटके महसूस किये जा सकते हैं।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के चन्द्रग्रहण का सूतक तीन प्रहर पूर्व प्रात: 8 बजकर 18 मिनिट से प्रारम्भ हो रहा है, हालांकि बाल, वृद्ध और रोगियों को एक प्रहर पूर्व दोपहर 2 बजकर 18 मिनिट से सूतक मानना चाहिये। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित नारायण शंकर नाथूराम व्यास का कहना है कि इस तरह का चन्द्रग्रहण वासनात्मक अपराधों को बढ़ावा देता है,  अभिभावकों और स्कूल संचालकों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिये। दिल्ली और पंजाब दोनों सरकारों म...

भाजपा समन्वय विभाग के 52 जिला संयोजकों की घोषणा

भोपाल । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से भाजपा सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक बाबूलाल जैन ने 52 जिलों के जिला संयोजकों की घोषणा कर दी है। इनमें अछुदानंद त्रिवेदी श्योपुर, दीनदयाल मंगल मुरैना, सुरेन्द्र जैन भिण्ड, भानू जैन ग्वालियर नगर, राजीव दुबे ग्वालियर ग्रामीण, रामजी खरे दतिया, अजय जुनेजा शिवपुरी, कृष्ण मुरारी सोनी गुना, अमरजीत छाबड़ा अशोकनगर, तेजसिंह सागर, सतेंद्र गठन टीकमगढ़, अमित पटैरिया छतरपरु, रविराज सिंह यादव पन्ना, कृपाशंकर गौतम रीवा, विजय तिवारी सतना, आनंद बिहारी मिश्रा सीधी, सतोष वर्मा सिंगरौली, दुर्गाप्रसाद तिवारी शहडोल, अनिल गुप्ता अनुपपूर, दिवाकर सिंह चंदेल उमरिया, विवेक अग्रवाल जबलपुर नगर, शारदा प्रसाद दुबे जबलपुर ग्रामीण, सत्यनारायण अग्रहरी कटनी शामिल हैं। वहीं गंगा तिवारी डिण्डोरी, नीरज मरकाम मण्डला, भारती पारधी बालाघाट, ढालसिंह बिसेन सिवनी, भगवानदास राय नरसिंहपुर, चन्दन साहू होशंगाबाद, प्रदीप गौर हरदा, कांतिलाल यादव बैतूल, सुमित पाण्डेय भोपाल नगर, कुलदी...

रेलवे का ट्रैफिक ब्लॉक, फिर एक माह के लिए रद्द हुई पैसेन्जर

सतना । एक साल पूरा होने को है, लेकिन रेल-पथ पर रेलवे का चल रहा ट्रैफिक ब्लॉक अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से फरवरी माह में भी इटारसी से सतना के बीच छोटे स्टेशनों के यात्रियों को फिर निराश होना पड़ेगा। बताया जाता है कि 51673/74 इटारसी-सतना पैसेन्जर एवं 51767/68 सतना-कटनी पैसेन्जर 1 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इस बीच रेलवे ने 51671/72 इटारसी- सतना पैसेन्जर को इटारसी से सतना के बीच सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। 

IAS न होता, तो कहीं पढ़ा रहा होता मैं: स्टार गेस्ट सौरभ सुमन

रीवा । रीवा मंगलवार को स्टार समाचार रीवा के स्पेशल गेस्ट रहे नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन ने रीवा के वृहद विकास संबंधित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर खुलकर चर्चा की। अपने पूर्ववर्ती आईएएस अधिकारियों से काफी युवा सुमन का कहना था कि किसी भी जिले या शहर का विकास मापने का मापदण्ड उनके नजरिये से वहां की सड़क और व्यवस्थित ट्रैफिक से है। इसी को आधार बनाकर वो संभागीय मुख्यालय रीवा को उन्नत करने का प्रयास कर रहे हैं। शहर के विकास के लिए नगर निगम से अधिक स्थानीय निवासियों को जागरुक रहना जरूरी है।  आईएएस अधिकारी के तौर पर अपने कैरियर को चुनने वाले सौरभ कुमार सुमन बिहार के बेगुसराय जिले में साधारण व शिक्षित परिवार में जन्मे हैं और उनके पिता प्रमोद नारायण राय हायर सेकेण्ड्री स्कूल में बतौर हेडमास्टर पदस्थ रहे हैं। वहीं माता आशा सिन्हा शिक्षा विभाग में कार्य़रत रही हैं। निगम आयुक्त को क्रिकेट, बैडमिंटन खेलने के शौक के अलावा मूवीज और बुक रीडिंग में भी रुचि है। सिविल सर्विसेस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कमिश्नर सुमन का कहना है कि परीक्षा पास करना इतना भी कठिन नहीं है। स्वयं के बार...

सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विकास नीति अन्तर्गत स्थापित इकाई का उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ

उद्योग स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रारंभ सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विकास नीति के तहत उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस  26  जनवरी को उमरी तहसील हुजूर में स्थापित सुभाष इन्डस्ट्रीज राइस मिल का शुभारंभ किया। इलाहाबाद बैंक मेन ब्रांच द्वारा पोषित 4 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से स्थापित हुई राइस मिल में 8 टन प्रतिघण्टे की क्षमता रहेगी। इस अवसर पर अतिथि श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शासन द्वारा उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने एवं युवाओं सहित अन्य उद्यमियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु अनेक लाभप्रद योजनाएँ संचालित की जा रही हैं जिनमें बैंक ऋण सहित मंडी टैक्स व बिजली में भी सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि रीवा एवं विन्ध्य में उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा ताकि यहां के युवा नौकरी न मांगकर दूसरों को रोजगार देने वाले बनें। जबलपुर से सिंगरौली कारीडोर में अनेक उद्योग स्थापित होंगे तथा उद्यमियों को औद्योगिक केन्द्र विकास निगम सहित अन्य माध्यमों से इन्डस्ट्रियल क्षेत्र का विकास कर उद्योग स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है...

घंटी बजाकर सरकार की नींद जगाएंगे संविदा कर्मी

भोपाल  | संविदा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद नियमितिकरण नहीं होने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने सरकार से अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। इसलिए संविदाकर्मी ने चरणबद्ध आंदोलन के 7वें चरण में 5 फरवरी को भोपाल सहित पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जिला मुख्यालयों के सामने घंटी बजाकर कुम्भकरणीय सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे। इसके बाद 10 फरवरी से सभी विधायकों और मंत्रियों के निवास पर सुंदरकांड का पाठकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि एक तरफ तो सरकार पीछे के दरवाजे से नियुक्त हुए गुरूजी, पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, अतिथि शिक्षक सभी को नियमित कर रही है। दूसरी तरफ विधिवत चयन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त हुए संविदा कर्मियों को नियमित नहीं कर रही है, जो कि दर्शाता है कि सरकार की मर्जी है, जिसे चाहे में नियमित करूं, जिसे चाहे संविदा पर रखूं। 

40 घंटे बीते, हेलीकॉप्टर खोज से भी नहीं मिल रही नीरजा

सतना । पन्ना के बमुरहा गांव में रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुई लड़की नीरजा पटेल का 40 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच लड़की के परिजनों ने मीडिया से कहा है कि अब अगर लड़की नहीं मिली तो प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। पन्ना और सागर पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार को लड़की को खोजने के लिए हेलीकाप्टर का भी सहारा लिया फिर भी अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस का मुख्य सर्चिंग और सहायता वाहन डॉयल 100 में लड़की का अपहरण बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में कर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी सागर सतीश सक्सेना ने अपराधी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।  गौरतलब है कि कट्टे कि नोंक पर अपहृत किये गए पुलिस के वाहन और उसमें लड़की को साथ ले जाने की खबर ने राष्ट्रीय स्तर पर इस घटना को हाइलाइट किया है। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि युवती और अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी देवराज सिंह का पूर्व में भी उमरिया के रामसुजान पटेल के घर में परिचय हो चुका है जो कि युवती के पिता के जीजा हैं। फिल...

मप्र में अब फल सब्जी विक्रेता को भी लेना होगा लाइसेंस

भोपाल।  देश भर में फल एवं सब्जियों का विक्रय अक्सर किसान करते रहे हैं लेकिन अब कुछ कंपनियां भी आ गई हैं। इधर मध्यप्रदेश शासन ने आदेशित किया है कि फल एवं सब्जियों का विक्रय करने के लिए भी फूड रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस लेना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं भोजन बनाने या वितरण का कार्य करने वाली संस्थाओं को अब अनिवार्य रूप से फूड रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस लेना होगा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।  नए नियमों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित संस्थाओं पर कार्रवाई के साथ शासन द्वारा दी गई मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की भोपाल जिले की डेजिगनेटेड आफिस (डीओ) श्वेता पंवार ने सभी शासकीय और निजी विभागों और संस्थानों को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह फूड लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करें। इन संस्थाओं को लाइसेंस लेना अनिवार्य मेस एवं कैंटीन,  विकलांग केंद्र,  अनाथालय,  वृद्घाश्रम,  नारी सुधार केंद्र,  बाल सुधार गृह,  आरोग्य कें...

स्कूलों की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति वितरण के लिए मिशन 'वन क्लिक

भोपाल  | प्रदेश में 8 शासकीय विभाग की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन वितरित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इस व्यवस्था में प्रदेश की समस्त सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत एक करोड़ 48 लाख विद्यार्थियों की प्रोफाइल को आॅनलाइन किया गया है। इसके आधार पर छात्रवृत्ति की गणना कर उसका वितरण सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल के विद्यार्थियों का समग्र यूनिक आईडी के आधार पर उनके स्कूल के डाइस कोड के साथ मेपिंग कर कक्षावार और स्कूलवार नामांकन आॅनलाइन लेने का सिस्टम ‘समग्र शिक्षा पोर्टल’ एनआईसी के माध्यम से तैयार किया गया है। पोर्टल में प्रत्येक छात्र की प्रोफाइल में जाति, माता-पिता का व्यवसाय, परिवार की वार्षिक आय, बीपीएल स्टेटस, छात्रावास स्टेटस और छात्र के गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को शामिल किया गया है। करीब 1.50 करोड़ छात्रों की प्रोफाइल हुई ऑनलाइन प्रत्येक छात्र की यूनिक आईडी होने से दोहरा प्रवेश और छात्रवृत्ति संबंधी दोहरीकरण व्यवस्था समाप्त खातों में भेजी गई राशि  -  स्कू...