सीधी । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रो के शत प्रतिशत मैपिंग कराने का निर्देश संस्था प्रमुखों को दिया गया था किन्तु लापरवाह संस्था प्रमुखो द्वारा काफी समय बाद भी छात्रों की मैपिंग पोर्टल पर दर्ज नही कराई गई है जिसके बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले की 33 निजी स्कूले एवं 32 शासकीय स्कूलो की मान्यता समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मैपिंग संबधी उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए 24 घण्टे का समय संस्था प्रमुखो को दिया गया है किन्तु इस अवधि में कार्य पूर्ण होता नही दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के तहत समस्त स्कूलो के छात्र छात्राओ को शत प्रतिशत मैप किया जाकर फीडिंग पोर्टल पर की जानी थी इस कार्य के पूर्ण किए जाने से शत प्रतिशत पहचान होने के साथ ही आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता पोर्टल पर अपलोड कर बच्चों की पृथक पहचान की जानी थी जिससे आने वाले समय में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ छात्रों को मिल सके किन्तु छात्रों के हितों संबधी कार्य पर संस्था प्रमुखो द्वारा काफी लापरवाही बरती गई जिसके चलते मैपिंग का कार्...
Broadcasting & Media Production Company in Rewa, :Latest News, Videos, Photos | सिंगरौली, रीवा, सतना, सीधी, की ताजातरीन खबरे