ट्रांसपोर्ट नगर जिन उद्देश्यों को लेकर बनाया गया था वह अपना वास्तविक रूप ले सके और यहां के व्यापारियों को मूलभूत सुविधा मिल सके इसके लिए 6 करोड़ रुपए की लागत लगाकर ट्रांसपोर्ट नगर का कायाकल्प किया जाएगा। प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसायियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर किसी भी शहर का अहम क्षेत्र होता है और उसमें सभी सुविधाएं मुहैया हो। इसके लिए अलग से बजट देने की बात कहते हुए मंत्री श्री शुक्ल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि जो भी समस्याएं हैं उसका पूरा निदान किया जाएगा। रीवा प्रवास के दौरान मंत्री श्री शुक्ल ने रीवा जनपद पंचायत में साढ़े 3 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए सभागार का लोकार्पण किए। उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ भी इस दौरान किया है। मंत्री श्री शुक्ल ने गौशाला में पहुंचकर गाय की पूजा करके उन्हें भोजन भी कराया। साथ ही उन्होंने गौशाला प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि बारिश के समय गायों के रहने-खाने की व्यवस्था को दुरस्त बनाया जाए। जिससे गौशाला में रह रही गायें सुरक्षित रह सकें। मंगल भवन का होगा निर...
Broadcasting & Media Production Company in Rewa, :Latest News, Videos, Photos | सिंगरौली, रीवा, सतना, सीधी, की ताजातरीन खबरे