Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017
ट्रांसपोर्ट नगर जिन उद्देश्यों को लेकर बनाया गया था वह अपना वास्तविक रूप ले सके और यहां के व्यापारियों को मूलभूत सुविधा मिल सके इसके लिए 6 करोड़ रुपए की लागत लगाकर ट्रांसपोर्ट नगर का कायाकल्प किया जाएगा। प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसायियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर किसी भी शहर का अहम क्षेत्र होता है और उसमें सभी सुविधाएं मुहैया हो। इसके लिए अलग से बजट देने की बात कहते हुए मंत्री श्री शुक्ल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि जो भी समस्याएं हैं उसका पूरा निदान किया जाएगा। रीवा प्रवास के दौरान मंत्री श्री शुक्ल ने रीवा जनपद पंचायत में साढ़े 3 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए सभागार का लोकार्पण किए। उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ भी इस दौरान किया है। मंत्री श्री शुक्ल ने गौशाला में पहुंचकर गाय की पूजा करके उन्हें भोजन भी कराया। साथ ही उन्होंने गौशाला प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि बारिश के समय गायों के रहने-खाने की व्यवस्था को दुरस्त बनाया जाए। जिससे गौशाला में रह रही गायें सुरक्षित रह सकें। मंगल भवन का होगा निर...

जीएसटी काउंसिल: बैंक अकाउंट से लेकर इन्श्योरेंस प्रीमियम तक सब कुछ महंगादेश में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से सभी बैंकिंग और बीमा सेवाएं महंगी हो जाएंगी। आपको बैंक खाते में बैलेंस मेन्टेन करने, चेक बुक लेने, एटीएम से पैसे निकालने और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने सहित सभी सेवाओं पर ज्‍यादा सेवा कर देना होगा। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल ने वित्तीय सेवाओं पर सेवा कर 18 फीसदी बढ़ा की घोषणा की है जो अभी 15 फीसदी है। इसका असर बीमा खरीदने पर भी पड़ेगा। यानी इन सब सेवाओं के बदले अब आपको ज्यादा रुपए देने होंगे। बैंक खाते में बैलेंस रखना जरूरी एसबीआई सहित निजी क्षेत्र के बैंकों ने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेन्‍टेन करने की लिमिट तय की हुई है। ऐसा नहीं करने पर बैंक सर्विस टैक्‍स के साथ 50 रुपए से लेकर 450 रुपए तक चार्ज ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेन्‍टेन नहीं करते हैं, तो आपको ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे। प्रत्येक ट्रांसजेक्शन पर चार्ज- एसबीआई सहित कुछ बैंकों ने होम ब्रांच में एक माह में फ्री कैश ट्रांजैक्‍शन की लिमिट 3 तय कर दी है। इससे अधिक कैश ट्रांजैक्‍शन करने पर आपको सर्विस टैक्‍स के साथ प्रति ट्रांजैक्‍शन 50 रुपए देने होते हैं। बैंकिंग सेवाओं पर 18 फीसदी सर्विस टैक्‍स लागू होने से आपको अब 3 से अधिक कैश ट्रांजैक्शन पर प्रति ट्रांसजेक्शन पर ज्यादा चार्ज देना होगा। एटीएम से पैसा निकालना महंगा मौजूदा समय में बैंक एक माह में 3 से 5 बार एटीएम से फ्री ट्रांजैक्‍शन की सुविधा दे रहे हैं। इससे अधिक बार पैसा निकालने पर आपको प्रति ट्रांजैक्‍शन सर्विस टैक्‍स के साथ 10 रुपए से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्‍शन देना होता है। ऐसे में 1 जुलाई से आपके लिए एटीएम से पैसा निकालना भी महंगा हो जाएगा। चेक बुक लेने पर भी चार्ज बैंक चेक बुक के लिए कस्‍टमर से सर्विस टैक्‍स के साथ 30 रुपए से लेकर 150 रुपए तक चार्ज लेते हैं। ऐसे में आपके लिए अब बैंक से चेक बुक लेने पर भी चार्ज देना होगा। खाता बंद कराने का भी चार्ज बढ़ा अभी बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए भी सर्विस टैक्‍स के साथ 500 रुपए चार्ज लेते हैं। ऐसे में 1 जुलाई से आपको अपना बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए अधिक चार्ज देना होगा। ऑन लाइन मनी ट्रांसफर भी महंगा मौजूदा समय में बैंक एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिए ऑनलाइफ फंड ट्रांसफर करने के लिए सर्विस टैक्‍स के साथ प्रति ट्रांजैक्शन अमाउंट के आधार पर 2 रुपए से लेकर 50 रुपए चार्ज वसूलते हैं। ऐसे में आपके लिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर भी महंगा हो जाएगा।

देश में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से सभी बैंकिंग और बीमा सेवाएं महंगी हो जाएंगी। आपको बैंक खाते में बैलेंस मेन्टेन करने, चेक बुक लेने, एटीएम से पैसे निकालने और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने सहित सभी सेवाओं पर ज्‍यादा सेवा कर देना होगा। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल ने वित्तीय सेवाओं पर सेवा कर 18 फीसदी बढ़ा की घोषणा की है जो अभी 15 फीसदी है। इसका असर बीमा खरीदने पर भी पड़ेगा। यानी इन सब सेवाओं के बदले अब आपको ज्यादा रुपए देने होंगे। बैंक खाते में बैलेंस रखना जरूरी एसबीआई सहित निजी क्षेत्र के बैंकों ने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेन्‍टेन करने की लिमिट तय की हुई है। ऐसा नहीं करने पर बैंक सर्विस टैक्‍स के साथ 50 रुपए से लेकर 450 रुपए तक चार्ज ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेन्‍टेन नहीं करते हैं, तो आपको ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे। प्रत्येक ट्रांसजेक्शन पर चार्ज- एसबीआई सहित कुछ बैंकों ने होम ब्रांच में एक माह में फ्री कैश ट्रांजैक्‍शन की लिमिट 3 तय कर दी है। इससे अधिक कैश ट्रांजैक्‍शन करने पर आपको सर्विस टैक्‍स के साथ प्रति ट्रा...

अब तक केवल 60 प्रतिशत फार्मों का हुआ सत्यापन

स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीब बच्चों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। दरअसल राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों को निःशुल्क प्रवेश देकर भरना है। लेकिन शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद भी पूरी सीटें नहीं भर पाई हैं। सीटें खाली रह जाने के पीछे कहीं न कहीं विभाग इसमें दोषी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने न तो निजी स्कूलों को जागरूक किया और न ही गरीब अभिभावकों के बच्चों को प्रदेश दिलाने निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ चर्चा की। विभागीय जानकारी के अनुसार 60 प्रतिशत फार्मों का सत्यपान किया जा चुका है। पहली लाटरी के सत्यापन के बाद प्रवेश शुरू होगा। माना जा सकता है ऑनलाइन इस प्रक्रिया में प्रभारी रुचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए नहीं भर पा रही सीटें स्कूल चलो अभियान के तहत योजनाओं का लाभ कमजोर वर्ग के बच्चों को मिलना चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पाता है। योजनाओं का प्रचार-प्रसार न होने से लोगों को जानकारी नहीं रहती। क्या है प्रवेश लेने का नियम प्रवेश के लिए निवास का प्रमाण पत्र जिसमें मतदाता परिचय पत्र, ग्रामीण क्षेत्र क...

रीवा : दो समुदायों में विवाद के बाद तनाव, पुलिस तैनात

मीना बाजार में खरीदी करने के दौरान 30 वर्षीय महिला के साथ छेड़खानी के चलते उपजे विवाद ने हनुमना कस्बे में तनाव की स्थिति निर्मित कर दी है और इस विवाद के बाद भारी पुलिस बल को सुरक्षा-व्यवस्था के तहत तैनात किया गया है। वहीं दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से 7 लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने का मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। तनाव को देखते हुए रात में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अजाक डीएसपी व प्रभारी एसडीओपी मनगवां ने मौके पर कानून व्यवस्था की कमान सम्हाल रखी थी। हालांकि देर रात तक मामला तूल पकड़ता रहा। पुलिस की कायमी के बाद अभी मामला शांत बताया गया है। ज्ञात हो कि हनुमना एवं मऊगंज में दो जातिगत समुदाय में आए दिन तनाव की स्थिति निर्मित होती है। इसके पूर्व ही मऊगंज थाने क्षेत्र में गुप्ता और ब्राह्मण समाज के बीच तनाव हो गया था। मामला तूल न पकड़े इसके लिए ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों की माने तो खान परिवार की ओर से मौजूदा विधायक व गुप्ता परिवार की ओर से पूर्व विधायक आमने-सामने हैं। हालात राजनैतिक पृष्ठभूमि में भी गर्म होता दिखा...

खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दाम हुए सस्ते , जानिए नई कीमत

पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। अब पेट्रोल 1.12 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा जबकि डीजल के लिए अब प्रति लीटर 1.24 रुपए कम देने होंगे। नई कीमत 16 जून से लागू होगी। देश भर में 58000 पेट्रोल पंपों पर शुक्रवार 16 जून से पेट्रोल और डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे। इस नई व्यवस्था के तहत सुबह छह बजे से नई दरें लागू होंगी।  इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में उतार चढ़ाव और विदेशी विनियम दर में उतार-चढ़ाव के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में दैनिक आधार पर तय हुआ करेगा। गौरतलब है कि पेट्रोल पंपों पर लगने वाली लाइनों से निजात दिलाने तथा दूर-दराज के इलाकों में आसानी से पेट्रोल-डीजल की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार ईंधनों की होम डिलीवरी की योजना बना रही है। इससे पहले सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज तय करने के फॉर्मूले को अमली जामा पहना चुकी है। होम डिलीवरी की योजना कैसे काम करेगी, यह पूछने पर बताया गया कि एलपीजी गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी की तरह ही पेट्रोल-डीजल की भी होम डिलीवरी होगी। इसके लिए दो तरीके अपनाए जा सकते हैं। पहला, मोबाइल पेट्रोल या डीजल...

रीवा : पुलिस गश्त में दिखा संदिग्ध वाहन, पीछा किया तो बदमाशों ने तान दी पिस्टल, फिर जानिए क्या हुआ

रीवा।  वाहन से घूम रहे तीन संदिग्ध पुलिस का दबाव पड़ते ही जीप छोड़कर भाग निकले। दो अपने साथ बोरियां ले गए। जबकि तीसरा काबू में आने से पहले पुलिस पर रुपयों से भरी थैली फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। लेकिन 1.63 लाख रुपए से अधिक की बरामदगी और जब्त वाहन पहेली बना हुआ है। घटना सोमवार तड़के की है। एएसआई पुलिस दल के साथ गश्त पर थे तो चोरहटा के समीप खैरी की ओर तेज रफ्तार जीप क्रमांक यूपी 64 डी 9458 जाते दिखी। संदिग्ध गतिविधियां लगने पर पुलिस पार्टी ने पीछा किया तो खैरा नईबस्ती की ओर जीप मोड़ दी।  कंधे पर एक-एक बोरी रखकर भाग निकले लेकिन रास्ते में बिगड़े ट्रक के कारण जीप सवार फंस गए। जब तक पुलिस पास पहुंचती दो युवक वाहन को छोड़कर कंधे पर एक-एक बोरी रखी और भाग निकले। जबकि तीसरा व्यक्ति पकड़ा गया। उसके हाथ में नोटों से भरी थैली थी। वह भागते हुए पुलिस पर फायर करने की धमकी दे रहा था।  रुपयों से भरी थैलियां उनकी ओर फेंक दी जब पुलिस पास पहुंची तो उसने रुपयों से भरी थैलियां उनकी ओर फेंक दी और भाग गया। मौके से वाहन के अलावा 1.63 लाख रुपए बरामद किए गए। बहरहाल ब...

पत्नी को हर दूसरे दिन देता था नया मोबाइल, फिर खुला ये राज

जबलपुर।  परिवार को खुश रखने के लिए लोगों को कई अजीब तरह की हरकतें करते आपने सुना होगा। कई बार यह हरकतें उनके गले की फांस भी बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ देवरी निवासी दुर्गेश पटेल के साथ। पत्नी को हर दूसरे दिन महंगे मोबाइल गिफ्ट करने की चाह में वह चोरी करने लगा। दुर्गेश ट्रेन में पैसेंजर बनकर सवार होता था और चंद मिनटों में ही मोबाइल चोरी कर अगले स्टेशन पर उतर जाता था। परिवार के लोग भी उसकी तरक्की से खुश थे, लेकिन जैसे ही जीआरपी आरोपी के घर पहुंची तो सारा माजरा सामने आ गया। जीआरपी ने उसके कब्जे से 24 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी कीमत 2 लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी तरह सतना से मोहित नाम के युवक को जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा है। उसके पास से 40 हजार कीमत के 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार के आस-पास है। 24 मोबाइल बरामद करने वाले टीम होगी सम्मानित सोमवार को जीआरपी एसपी सविता सुहाने ने ट्रेनों में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीआरपी के टीआई एमएल बर्मन, वाईपी मिश्रा और उनकी टीम न...

रीवा : आधा सैकड़ा से अधिक स्कूलों में नहीं है बिजली कनेक्शन, मिली थी 6 करोड़ की राशि

रीवा।  सर्व शिक्षा अभियान का स्कूल चलें हम मुहिम तब हास्यास्पद लगती है, जब सरकारी स्कूलों के बदहाली की बातें सामने आती हैं। करोड़ों रुपए खर्च कर सबको स्कूल की ओर खींचने के अभियान महज स्लोगन बनकर रह गए हैं। सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं की यह सबसे बड़ी त्रासदी है कि आजादी के 70 साल बाद भी इन्हें उजाला नसीब नहीं हुआ। अभी भी जिले की 54 हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलें विद्युतीकरण से दूर हैं। गौरतलब है कि जिले की 54 हायर सेकेण्ड्री एवं हाईस्कूलें विद्युत कनेक्शन से अभी भी वंचित हैं। हालांकि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान  (रमसा) ने स्कूलों में विद्युत कनेक्शन लगाने के लिए पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 6 करोड़ रुपए अप्रैल 2017 में सौंप दिए हैं, साथ ही 20 जून तक सभी स्कूलों में विद्युतीकरण करने की बात कही गई है। विडम्बना यह है कि अप्रैल में मिली उक्त राशि के तारतम्य में स्कूलों के लिए बिजली कनेक्शन देने की अभी तक कार्य योजना ही बिजली कंपनी ने नहीं बनाई है।  जिले की जिन 54 स्कूलों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है, वहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की सुव...

झुग्गी मुक्त होगा शहर : उद्योग मंत्री

अब गरीब परिवार झुग्गी-झोपड़ी की बजाय सुव्यवस्थित, सुन्दर पक्के घर में निवास करके अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकेंगे। तो वहीं शहर को झुग्गी, झोपड़ी मुक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के वार्ड क्रमांक-9 सुन्दर नगर में बनाए जाने वाले आवास का भूमिपूजन करते हुए प्रदेश शासन के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने यह बात कही। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत शहर और गावों में आवास बनाए जा रहे हैं। जिसमें खेल के मैदान, सामुदायिक भवन तथा अन्य अधोसंरचना के विकास कार्य भी कराए जाएंगे। आवासों का निर्माण होने के बाद गरीबों को अपना स्वयं का मकान मिल जाएगा। जिससे वे परिवारजनों के साथ खुशहाली भरा जीवन जी सकेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के आशियाने के लिए जमीन की समस्या नहीं होगी। गरीबों को मकान वहीं या उसके आसपास ही उपलब्ध कराए जाएंगे जहां वे निवास कर रहे हैं। इससे उनके जीवनयापन पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिपूजन के बाद आवास का निर्माण तेजी से कराया जाए। मंत्री श्री शुक्ल ने सुन्दर नगर के वार्डवास...

17 थानों में दर्ज थी FIR, पुलिस की गिरफ्त में आई यह गैंग

शहडोल।  अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को बुढ़ार, धनपुरी व अमलाई पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपियों ने न केवल शहडोल संभाग में बल्कि प्रदेश के कई थानों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी आरोपी चकमा देने में सफल हो जाते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों की अमलाई थानान्तर्गत शंभूलाल पाव पिता लोभन पाव निवासी कर्रावन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया था कि 12 जून को वह अपनी चाची प्रेमा बाई के साथ केनरा बैंक बुढ़ार पैसे निकालने आया था। जहां से 16 हजार रुपये निकालने के बाद वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बटुरा-बिछिया के बीच में नाला के पास तीन अज्ञात आरोपी पैसे व आधार कार्ड लूटकर फरार हो गये। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।  बड़ी वारदातों को देते थे अंजाम बताया जा रहा है कि आरोपी ओम प्रकाश कंजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिंगरौली जिले के ब...

रीवा- मिर्जापुर रोड पर बनेगा पर्यटन हब

ADA Board की Meeting में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय अब केवल Master Plan Map से लगेगा विकास शुल्क ALLAHABAD: एडीए बोर्ड की मंशा अमल में आई तो संगम किनारे रीवां- मिर्जापुर रोड पर पर्यटन हब बनाया जाएगा। वहां होटल के साथ टाउनशिप व ओपेन एरिया को आकर्षक रूप से डेवलप किया जाएगा। मंगलवार को कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल की अध्यक्षता व जिलाधिकारी संजय कुमार और एडीए वीसी बीसी गोस्वामी की मौजूदगी में हुई एडीए बोर्ड की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. तीन दिन में तालाबों का सर्वे बोर्ड की पिछली मीटिंग में शहर के 42 तालाबों को चिह्नित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का आदेश दिया गया था। मंगलवार को प्रस्तुत रिपोर्ट में केवल 14 तालाब शामिल थे। नाराज बोर्ड ने तीन दिन में शेष तालाबों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। ईश्वरशरण के पास स्टेट लैंड की 6000 वर्ग फीट की जमीन पर ग्रुप हाउसिंग बनाने की योजना है. रेवेन्यू जेनरेट करेगा एडीए मीटिंग में वर्ष 2017- 2018 के बजट पर चर्चा करते हुए टार्गेट बढ़ाया गया। विकास शुल्क को 20 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ रुपए किया गया। शमन शुल्क 35 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ क...

FB फ्रेंड को बुलाकर 5 दिन तक किया रेप, फिर 400 रुपए देकर बोला -घर जाओ

भोपाल/बैतूल । सरकारी स्कूल में 16 साल की लड़की की जरा सी नादानी नेे उसकी जिन्दगी को तार-तार कर दिया। यह मामला है फेसबुक फ्रेंडशिप और फिर प्यार का। बैतूल में सामने आई इस घटना ने एक बार फिर पेरेंट्स और युवतियों को संभलकर रहने का सिग्नल दे दिया है। यही नहीं सायबर पुलिस भी सोशल मीडिया संभलकर दोस्त बनाने के बारे में कई बार कह चुके हैं। इस फेसबुक फ्रेंड की ऐसी करतूत जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर और रहें सतर्क... * बैतूल के ओल्ड एफकॉलोनी निवासी 16 साल की एक किशोरी सरकारी स्कूल में पढ़ती है।  * पड़ोस में रहने वाली आंटी के फोन का इस्तेमाल कर इस किशोरी ने अपनी फेसबुक आईडी बना ली।  * इसी फोन से वह फेसबुक पर एक्टिव रहती।  * बाद में उसने अपना फोन खरीद लिया।  * अपने फोन से फेसबुक पर एक्टिव रहने के दौरान ही एक लड़के ने उसे फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। * किशोरी ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की।  * अब उनकी रोज बातें होने लगी। * ये बातें पहले दोस्ती में बदलीं फिर प्यार में। * जब लड़के ने देखा कि अब किशोरी उसके प्रेम जाल में फंस चुकी है, तब उसे उसने मिलने बुलाया। * लड़के से मोबाइल ...

उपवास की नौटंकी करने वाले सीएम को वनवास की जरूरत : अजय

किसानों की मौत का बदला किसान देंगे सीएम को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का बम्हनी, भगोहर एवं टमसार में किसान सभा सीधी।  मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का विंध्य क्षेत्र में किसान सभा के बहाने सरकार को हवा देने का अभियान शुरू हो गया है। जिस तारतम्य में जिले के बम्हनी में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुये श्री राहुल ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह मंदसौर में किसानों के ऊपर गोलियां बरसाई हैं। उसका बदला अब किसानों को आगामी विधानसभा चुनाव में देना होगा। उन्होंने कहा कि उपवास की नौटंकी करने वाले सीएम को वनवास देने की जरूरत है। इस दौरान पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार, कमलेश्वर द्विवेदी एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। मंदसौर में किसानों के ऊपर गोली चलवाई बम्हनी में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार किसानों पर गोलियां बरसा रही है। मंदसौर में किसान शांतिपूर्ण रूप से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे इस दौरान सरकार के इशारे पर पुलिस ने आधा दर्जन किसानों को गोल...

घूस लेने के आरोप में कोर्ट में पेश किए गए निगमायुक्त

सतना । सतना नगर निगम आयुक्त सुरेंद्र कथूरिया के आवास पर सोमवार की देर रात तक चली भ्रष्ट्राचार निरोधक अधिनियम की कार्रवाई के बाद मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। इससे पहले अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में सामान्य मेडिकल जांच के लिए पुलिस बल के साथ भेजा गया था जहां उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गय़ा है। अस्पताल में मेडिकल चेकप डा. पूजा गुप्ता ने किया जहां निगम आयुक्त का स्वास्थ्य सही बताया गया। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले डाक्टर दंपति राजकुमार अग्रवाल और महिला चिकित्सक सुचित्रा अग्रवाल से 50 लाख की रिश्वत के मामले में लोकायुक्त ने नगर निगम कमिश्नर पर कार्रवाई की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त को मंगलवार की सुबह तक का समय लग गया जबकि कमिश्नर के घर की गहराई से जांच करने पर लोकायुक्त को वहां आय से अधिक संपत्ति प्राप्त हुई है। ऐसे में आय से ज्यादा संपत्ति प्राप्त होने का केस भी उनके ऊपर चलाया जाना तय है।  मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल परिसर ले जाए जा रहे आयुक्त ने इस केस में मीडिया से संपर्क करते हुए कहा कि पूरे मामले में मुझे फंसाया ...

छह आरोपियों ने रास्ते में बस रोककर चालक को पीटा

फोटो- 14 - थाने में शिकायत करने के बाद जानकारी देता बस चालक और क्लीनर। स्टैंड में बस को पहले निकालने को लेकर हुआ था विवाद रीवा।  सिविल लाइन थाना के रेवांचल बस स्टैण्ड से मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे चित्रकूट के लिए रवाना हुई एमबीबीएस कंपनी की यात्री बस को हमलावर आरोपियों ने ढेकहा के पास रोक लिया और चालक अशोक गौतम पुत्र ददन प्रसाद गौतम निवासी करौहा थाना सेमरिया के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट करके घायल कर दिया। घटना के बाद बस चालक यात्री बस लेकर थाना पहुंचा और मारपीट की घटना की शिकायत पुलिस में की है। घायल का आरोप है कि आरोपी शशांक पांडेय, सत्यनारायण पाण्डेय, बिल्लू सहित आधा दर्जन की संख्या में रहे लोगों ने उनके साथ बस रोककर मारपीट किए हैं। शशांक पांडेय आए दिन सभी से करता है विवाद उन्होंने बताया कि आरोपी शशांक पाण्डेय रेवांचल बस स्टैण्ड में बसों में यात्री भरने को लेकर दलाली का कार्य करता है। वह आए दिन बस कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज एवं विवाद कर रहा है। इतना ही नहीं बस स्टैण्ड पहुंचने वाले यात्रियों के साथ भी वह बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहा है। लोगों को जबरन ...

पदभार ग्रहण करने के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं

फोटो- 16 - पद्भार ग्रहण करने के बाद बैठी कलेक्टर। नवागत कलेक्टर प्रीति मैथिल ने प्रत्येक शाखाओं का किया निरीक्षण रीवा।  पदस्थापना के बाद मंगलवार की सुबह तकरीबन सुबह साढ़े 10 बजे कलेक्टर प्रीति मैथिल कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां उन्होंने एडीएम डॉ. श्रीकांत पाण्डेय से प्रभार ग्रहण किया। बल्कि कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कई शाखाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मातहत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मंगलवार के दिन जन सुनवाई का दिन होने के कारण मौके पर उपस्थित आधा दर्जन से अधिक लोगों की न केवल समस्या सुनी बल्कि निदान के लिए भी संबंधित विभाग मार्क किया। इस दौरान नए कलेक्टर के ज्वाइन करने एवं अधिकारियों का कलेक्टर से मिलने से का सिलसिला जारी रहा। बदलवाई कुर्सी, दिखाई तेजी चेम्बर से अपने न केवल आराम तलब कुर्सी को कलेक्टर ने अलग कराया बल्कि उन्होंने मातहतों को यह साफ कर दिया है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम सिरे पर खड़े जरूरतमंदों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी समस्याएं आ रही हैं उसकी चर्चा करें। समस्याओं का निरा...

चालक हत्या मामले फरार एक अन्य आरोपी भी गिरप्तार

घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को सिंगरौली में दबोचा गया सीधी।  स्कार्पियो चालक की हत्या कर गाड़ी लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछंताछ कर माल बरामद की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई अन्य खुलासे हो सकते है। दरअसल पकड़े गए तीन आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। बता दें कि 19 जून के रात सीधी के सम्राट चौराह से आरोपी स्कार्पियो रीवा के लिए बुक किए थे। आरोपियों द्वारा चालक पिन्टू केवट गुढ़ थाना के बदवार में हत्या कर स्कार्पियो लूट लिया था। स्कार्पियो दूसरे दिन हनुमान में लावरिश हालत में जप्त किया गया था। ये हैं आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में रामगढ़ निवासी आशू गौतम, गोलू सिंह चौहान पटेहरा, अभिषेक मिश्रा मझौली, जैकी सिंह हनुमना, बलदाउ यादव भैंसौड़ हनुमना एवं एक अन्य शामिल है। जिन्हें अलग- अलग स्थानों से पुलिस द्वारा गिरप्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा हत्या एवं वाहन लूटने की घटना को स्वीकार करते हुए गायब सामग्री को भी पुलिस के हाथ सुपुर्द किया जा रहा हैं। बता दें कि चार आरापियों को पहले ही गिरप्त...

रीवा को जल्द ही मिलेगी FM की सौगात, इन चार जिलो तक होगी रेंज.

रीवा | आकाशवाणी जल्द ही प्रतिस्पर्धा की दौड़ में कूदने वाला है। साल के अंत में रीवा आकाशवाणी से एफएम यानि विविध भारती का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है। फिलहाल सतना में एफएम की शुरुआत भी की जा चुकी है। हालांकि इसका रेंज काफी कम है। रीवा में शुरु होने वाला एफएम संभाग के चार जिलों को कवर करेगा। इसका रेंज करीब 75 किलोमीटर होगा।  75 किमी की होगी रेंज, चार जिले होंगे कवर प्राइवेट कंपनियों का रेडियो की तरफ बढ़ते रुझान और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अंतत: आकाशवाणी को भी अपडेट होना पड़ रहा है। रेडियो एफएम का लोगों में तेजी से क्रेज बढ़ा है। यही वजह है कि इसमें प्राइवेट कंपनियां कूद रही है। जिसका असर आकाशवाणी पर पड़ रहा है। प्राइवेट कंपनियां महानगरों के साथ ही छोटे छोटे शहरों में भी अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है। जिससे सरकार अब आकाशवाणी को भी प्राइवेट कंपनियों के समतुल्य खड़ा करने के लिए बदलाव लाने की जुगत में लग गई है। आकाशवाणी सभी केन्द्रों में एफएम का प्रसारण शुरू करने जा रही है। इसके लिए कई प्रसारण केन्द्रों में इसकी शुरुआत भी कर दी गई है...

सरकारी योजनाओं का सरपंच व उनके रिश्तेदार ले रहे हैं लाभ

फोटो- 17 - पत्रकारों को जानकारी देते जिला पंचायत सदस्य। जिला पंचायत सदस्य ने प्रेस वार्ता में लगाया आरोप रीवा।  ग्रामीणों एवं गरीब परिवार के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर गांव के सरपंच और उनके रिश्तेदार कुंडली मारकर ऐसी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ ले रहे हैं और पात्र हितग्राही इसके लिए भटक रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान ग्राम पंचायत उलहीकला के सरपंच पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और अपने रिश्तेदारों को लाभ दिलाकर लाखों रुपए की शासकीय राशि हजम करने का आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत उलहीकला मनगवां तहसील अंतर्गत स्थित है। जहां महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत खेत, मेढ़ बंधान व समतलीकरण का कार्य करवाया गया है। लगभग 7 लाख रुपए के सरकारी राशि का उक्त योजना में उपयोग किया गया, लेकिन जो भी कार्य हुए वह सरपंच गिरिजा प्रसाद पटेल, ग्राम रोजगार सहायक आशीष पटेल अपने सगे संबंधियों का मस्टर रोल में नाम चढ़ाकर 5 लाख रुपए की राशि का आहरण किया है। तालाब निर्माण के नाम पर 2 लाख रुपए राशि जिसमें से 1 लाख रुपए मजदूरी के नाम पर और एक लाख रुपए मटेरियल के...

परीक्षा केंद्र न बनाए जाने से युवाओं में बढ़ रहा आक्रोश

फोटो- 22- कम्प्यूटर एग्जाम की फाइल फोटो। प्रभारी मंत्री समेत मंत्री को लिखा गया पत्र जिले के युवा परीक्षा का कर सकते है बहिष्कार रीवा।  व्यापमं की ऑनलाइन परीक्षा का केन्द्र प्रदेश के दूसरे शहरों में बनाए जाने को लेकर जिले के युवाओं में इस अव्यवस्था के चलते आक्रोश बढ़ रहा है और वे सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में कम्प्यूटर की ऑनलाइन परीक्षा का केन्द्र रीवा जिले में बनाए जाने के लिए प्रदेश शासन के जनसंपर्क एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा व प्रदेश के खनिज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को पत्र लिखकर समस्या से न सिर्फ अवगत कराया है। बल्कि मांग की गई है कि जिले में ऑन लाइन कम्प्यूटर पद के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का केन्द्र बनाया जाए। जिससे जिले के युवक-युवतियां अन्य शहरों में परीक्षा देने के लिए जाने को मजबूर न हो सके। इसके पीछे शिकायकर्ताओं का तर्क है कि जिले में जहां सर्वाधिक कम्प्यूटर कॉलेज के साथ-साथ टेक्नीकल कॉलेज मौजूद हैं तो वहीं आंकड़े के मुताबिक निर्धन एवं गरीब परिवार के लोग निवास कर रहे हैं और उन्हें परीक्षा देने के लिए सागर, जबलपुर आदि दूर-दराज के शहर...

वेटिंग से मुक्ति, रिफंड भी आसान, जानें 1 जुलाई से कैसे बदल जाएगा आपका रेल सफर

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि 1 जुलाई से भारतीय रेलवे अपने नियमों में कई बदलाव लाने जा रही है। इसका सीधा असर ट्रेन यात्रियों पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कौन-कौन नियम बदल जाएंगे और आप पर क्या असर होगा। तत्‍काल टिकट कैंसिल पर 50 फीसदी मिलेगा रिफंड    फिलहाल तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर कोई रिफंड नहीं है। 1 जुलाई से आपको तत्‍काल टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी तक रिफंड मिलेगा। साथ ही सुविधा ट्रेन के टिकट वापस करने पर पैसेंजर्स को 50 फीसदी भाड़ा वापस मिलेगा। इसके लिए एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए और स्लीपर पर 60 रुपए प्रति पैसेंजर्स की दर से रिफंड चार्ज काटा जाएगा। रिफंड के अन्‍य नियम में भी बदलाव    अगर किसी पैसेंजर्स के पास ई-टिकट है और ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो इसके लिए अब टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट भरना जरूरी नहीं होगा। रिफंड अपने आप अकाउंट में आ जाएगा। साथ ही आरएसी टिकट कैंसिल कराने के लिए ट्रेन निकलने से आधा घंटा पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर चार्ज काट कर रिफंड दे दिया जाएगा। अब मिलेंगे कई भाषाओं में टिकट    आईआरसीटीसी...

गैस एजेंसी के कर्मचारी को कट्टे से किया फायर, पैर में लगी गोली

फोटो- 23 : घायल अस्पताल में इलाज कराते हुए। मौके पर पहुंची पुलिस रीवा।  समान थाना में संचालित पवार गैस एजेंसी के बाहर सोमवार की शाम लगभग 7 बजे आरोपियों ने गैस गोदाम के कर्मचारी रमेश तिवारी पर कट्टा से फायर करके उन्हें घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली उनके पैर में लगी है और उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और इस विवाद के मुख्य आरोपी अमित सोंधिया को हिरासत में ले लिया है। क्या है घटना बताया जा रहा है कि घायल रमेश तिवारी और आरोपी अमित सोंधिया दोनों पवार गैस एजेंसी के कर्मचारी हैं। दोनों के बीच एजेंसी में कामकाज और पैसे के लेन-देन को लेकर शाम लगभग साढ़े 4 बजे न सिर्फ कहा-सुनी हो गई थी बल्कि मामला तू-तू मैं-मैं में बदल गया था। जिसके बाद आरोपी अमित सोंधिया अपने साथियों को फोन करके एजेंसी बुला लिया। जहां लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे उसके साथियों ने रमेश के साथ मारपीट करते हुए कट्टा से फायर कर दिए। गोली का निशाना बना रमेश घायल हो गया है। यह पहली घटना नहीं पवार गैस एजेंसी के ...

रीवा/मिर्जापुर : स्कार्पियो टेंपो टक्कर में ससुर, बहू की मौत

देहात कोतवाली क्षेत्र के  करनपुर पहाड़ी पर रविवार की शाम पांच बजे आटो व स्कार्पियो के बीच हुई टक्कर में आटो सवार ससुर व बहू की  मौत हो गई। हादसे में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज बनारस में चल रहा है। हादसे के बाद स्कार्पियो सवार सभी घायल मौके से फरार हो गए।  पड़री थाना क्षेत्र के नदिगहना तेलिया का पुरा गांव निवासी संतलाल के बेटे अनिल की शादी लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा गांव की नीलम (22) से हुई थी। रविवार को संतताल पड़री के देवपुरवा गांव निवासी बबलू यादव की आटो बुक कराकर अपनी बहू नीलम की विदाई कराने धसड़ा गया था।  चील्ह के खम्हरिया के रहने वाले उसके बेटे का साढू रामदास (45) भी साथ थे। शाम करीब चार बजे संतलाल अपनी बहू की विदाई करा कर घर लौट रहा था। आटो जैसे ही मिर्जापुर-रीवा मार्ग पर करनपुर पहाड़ी पर पहुंचा कि तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने आटो में टक्कर मार दी। आटो के परखचे उड़ गए और आटो खाई में जा गिरा। हादसे में संतलाल, उसकी बहू नीलम, उसके बेटे का साढू रामदास तथा आटो चालक बबलू गंभीर रूप से घायल  हो गए। उधर स्कार्पियो दुर्घटना के बाद...

सतना बना स्मार्ट सिटी, विकास को लगेंगे पंख

सतना।  लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को सतना को स्मार्ट सिटी घोषित किया। ग्रीन फील्ड डेवलपमेंट में स्मार्ट सिटी बनने वाला सतना प्रदेश का पहला शहर होगा। दिल्ली से जैसे ही यह खबर सतना पहुंची, शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर निगम में दिवाली जैसा माहौल हो गया। महापौर खुशी में नाच उठीं और लोगों का मुंह मीठा कराने लगीं। अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। थे तीन ऑप्शन रि-डेवलपमेन्ट (कम से कम 50 एकड़ में अव्यवस्थित तरीके से बसे शहर को व्यवस्थित करने) रेट्रोफिटिंग (पुराने शहर को व्यवस्थित करना) ग्रीन फील्ड (नए स्थान पर शहर बसाना, इसके लिए कम से कम ढाई एकड़ जमीन चाहिए थी)  जनता की राय पर ग्रीन फील्ड डेवलपमेन्ट पर काम किया गयार् तीसरे प्रयास में मिली सफलता फेस-1 1194.10 करोड़ का प्रस्ताव 375 एकड़ में प्रस्तावित  10 लाख 99 हजार 8 सौ रुपये प्रस्ताव तैयार करने में खर्च हुए फेस-2 1176.10 करोड़ का प्रस्ताव  25 लाख रुपये खर्च हुए प्रस्ताव तैयार करने में मेहता एण्ड एसोसिएट इन्दौर ने तैयार किया प्रस्ताव फेस-3 1530.74 करोड़ का प्रस्त...

रीवा फास्ट पैसेंजर बनेगी एक्सप्रेस याात्रियों की जेब होगी खाली

बिलासपुर . बिलासपुर-रीवा पैसेंजर 11 जुलाई से एक्सप्रेस बनकर चलेगी। अभी यह ट्रेन एक फेरे में 12 घंटे का समय लेती है। एक्सप्रेस बनने के बाद 40 मिनट की बचत होगी, लेकिन इसके किराए में तीन गुना वृद्धि हो जाएगी। फिलहाल रीवा तक जाने के लिए एक यही ट्रेन है। वहीं कटनी के लिए शाम के समय बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर है। 58229/58230 बिलासपुर-रीवा पैसेंजर रोजाना बिलासपुर से शाम 6.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.40 बजे रीवा पहुंचती है। 466 किमी का सफर तय करने में इस ट्रेन को 12.45 घंटे लगते हैं। अब इसके समय और नंबर में भी फेरबदल किया गया है। बिलासपुर से कटनी और कटनी से रीवा तक आने-जाने के समय और उसके स्टॉपेज के समय में कटौती की गई है। अभी यह ट्रेन बिलासपुर से रीवा के बीच 37 स्टेशनों पर रुकती है। एक्सप्रेस बनने के बाद स्टॉपेज कुछ कम हो जाएंगे। कितना बढ़ा किराया: रीवा फास्ट पैसेंजर को 11 जुलाई से हमेशा के लिए एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा। अभी पैसेंजर में बिलासपुर से रीवा तक आरक्षण टिकट का किराया 175 रुपए है। एक्सप्रेस बनने के बाद यह किराया 525 रुपए हो जाएगा।

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सतना नगर निगम आयुक्त को रंगे हांथो रिश्वत लेते पकड़ा

रीवा/सतना। रीवा लोकायुक्त टीम ने सतना में बड़ी कार्यवाही की है। सतना नगर निगम कमिश्नर को रंगे हांथो 12 लाख रूपए नकद और तथाकथित 10 लाख रूपए कीमती सोना रिश्वत के तौर पर लेते पकड़ा गया है।  मिली जानकारी के अनुसार सतना की शकुन्तलम नर्सिग होम की संचालिका सुचित्रा अग्रवाल को नगर निगम सतना द्वारा नक्शे के अनुरूप नर्सिंग होम के निर्माण न होने पर नोटिस दी गई थी। जिसकी वर्तमान कीमत 12 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है। जिस पर निगमायुक्त सुरेन्द्र कुमार कथुरिया द्वारा कार्यवाही से बचने के एवज में 50 लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई थी, एडवांस के तौर पर 40 लाख रूपए नकदी मांगी गई। जिसकी शिकायत डॉ अग्रवाल द्वारा रीवा लोकायुक्त से की गई। जिसे संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त रीवा के प्रभारी एसपी देवेश पाठक ने टीम गठित कर कार्यवाही की। जिस पर सोमवार को दोपहर 3ः55 बजे सतना नगर निगम आयुक्त सुरेन्द्र कुमार कथुरिया को उनके निवास पर रंगे हांथो 12 लाख रूपए नगद और तथाकथित 10 लाख रूपए कीमती सोना के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

रात दो बजे पांच लोग टॉवर के चौकीदार को पीटकर ले गए 24 बैटरी

रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की घटना फोटो- 17 - चोरी का घटना स्थल बताने जाता चौकीदार। 18 - यहां से चोरी गई बैट्री। रीवा।   अगर रीवा जिले में डकैती का अपराध पंजीबद्घ कराना है तो डकैतों को पुराने जमाने की तरह मंचन करना होगा। कहने का तत्पर्य यह है कि मुंह में बंधा गमक्षा, घोड़े पर चढ़ा हुआ हट्टा-कट्टा जवान, गोली बरसाते हुए अगर गांव में घुसे तो रीवा पुलिस डकैती मानेगी। अन्यथा डकैती पड़ी भी हो तो उसे लूट या चोरी जैसी वारदात तक समेटकर मामले को रख देगी। कुछ इसी तरह का मामला जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां बीती रात कस्बे में ही संचालित एयरटेल टॉवर में सशस्त्र पांच लोग पहुंचे। जहां उन्होंने चौकीदार से मारपीट की बल्कि उसे बंधक बनाकर टॉवर के अंदर रखी बैट्री लूट ले गए। जिनकी संख्या 24 बताई गई है। अनुमानित कीमत तकरीबन 95 हजार रुपए आंकी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मामले में पांच अज्ञात लोगों के विरूद्घ लूट का मामला पंजीबद्घ किया है। पुलिस कह रही लूट हालांकि पुलिस से यह पूछे जाने पर यह तो डकैती थी तो उन्होंने कहा कि पांच की संख्य...