Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

ट्रेन में सीट के लिए लगाते हैं जान जोखिम में

यह कोई मेले का नजारा नहीं बल्कि गोड़हर स्थित रीवा रेलवे स्टेशन का है जहां बुधवार की दोपहर रीवा से जबलपुर जाने वाली शटल ट्रेन में यात्रा के दौरान सीट पाने के लिए यात्री अपने जीवन को भी दांव पर लगाते नजर आ रहे हैं। पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में रीवा से यात्री रवाना होते हैं। इस दौरान ट्रेन में सीट यात्रियों को नहीं मिलती यही वजह है कि शटल ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची यात्री न सिर्फ दरवाजे से बल्कि खिड़की से अपने आप को अंदर करने की जुगत में लगे रहे। दरअसल दोपहर 1.30 बजे जबलपुर से रीवा शटल ट्रेन स्टेशन में पहुंचती है और ठीक आधे घंटे बाद दोपहर 2 बजे जबलपुर के लिए यात्री लेकर रवाना होती है। जिसके चलते शटल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री निर्धारित समय से पहले ही स्टेशन में पहुंच जाते हैं और जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंचती है वो सीट पाने के लिए अपनी सारी जुगत लगाने से नहीं चुकते हैं। जहां कुछ यात्री दरवाजे के रास्ते अंदर जाने का प्रयास करते हैं और इससे यात्रियों को उतरने में समस्या आती है। तो वहीं खिड़की खुली होने की स्थिति में कई यात्री उक्त खिड़की के सहारे क्रेन के अंदर पह...

युवक ने डंडे से पीट-पीटकर मां, नानी और पड़ोसी की हत्या की, लोगों ने उसे भी

लालपुर गांव में डियाराम राठौर (35) ने पड़ोसी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पड़ोसी रामखिलावन उर्फ खेल्लू राठौर (40) उसे घर में झगड़ने से रोक रहा था। डियाराम प|ी दीनाबाई, मां गेंदीबाई और नानी को लाठी से पीट रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद जब डियाराम रीवा-बिलासपुर मेमू से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। ट्रेन से उतार उसकी जमकर पिटाई की, बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इलाज के दौरान डियाराम की मां और नानी की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार डियाराम मानसिक रूप से कमजोर था।   लालपुर के हर्री रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक के पास रहने वाला डियाराम बुधवार सुबह किसी पारिवारिक मामले को लेकर प|ी दीनाबाई, मां गेंदीबाई और नानी जो पेण्ड्रा थाना के बचरवार से यहां आई थी, उन्हें लाठी से पीट रहा था। इसे देखकर पड़ोस में ढाबा चलाने वाले रामखिलावन उर्फ खेल्लू राठौर (40) बीच-बचाव करने आए। गुस्साए डियाराम ने उन्हें भी लाठी से पीटना शुरू कर दिया। खेल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। खेल्लू और प|ी, मां और नानी को अधमरा देखकर आरोपी डियाराम भागने लगा। हर्री रेलवे स्टेशन पर फाटक क...

रीवा : प्रेमी जोड़ों का लव पाइंट बन गया है गंगा वाटिका, स्कूल, कॉलेज से बंक मार गंगा वाटिका में क्या कर रही है आपकी औलाद

इन दिनों शहर में स्थित गंगा वाटिका को प्रेमी जोड़ों ने लव पाइंट बना दिया है। ये कपल्स अधिकत्तर स्कूल और कॉलेज से बंक मारकर यहां आते हैं और घंटों गुफ्तगू में मशगूल रहते हैं। वहीं इनके अभिभावकों को कोई परवाह नहीं है कि इनकी औलाद वाटिका में क्या कर रही है। यह वाटिका फैमिली के घूमने-फिरने व बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाई गई है, लेकिन यहां कुछ ओर ही चल रही है। कई बार तो ये प्रेमी जोड़े अश्लीलता करने से भी नहीं चूकते हैं। फोटो शेसन को लेकर युवा वर्गों में अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। यूं तो गंगा वाटिका की स्थापना कोठी कम्पाउंड विकास परियोजना के साथ ही बच्चों और उनके पैरेंट्स के खाली समय में पार्क में बैठकर मनोरंजन के लिए बनाई गई थी। लेकिन यह वाटिका धीरे-धीरे करके प्रेमी जोड़ों के लिए अनुकूल लग रही है। बुधवार को वाटिका में कुछ इस तरह के नजारे को कैमरे में कैद किया जहां प्रेमी जोड़े आपस में बैठकर लम्बे समय से बातचीत करते बैठे हुए थे। हालांकि कैमरे को देखते ही कई जोड़े इधर-उधर अपना चेहरा छिपाते हुए वाटिका से निकल गए। पहुंचते हैं छात्र-छात्राएं गंगा वाटिका में पहुंचने वाले प्रेमी जोड़ों में ज्...

आधार से लिंक कर लें, वरना खो बैठेंगे अपना

नई दिल्ली। आपने भी अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया है तो यह काम तुरंत कर लें। लापरवाही बरतेंगे तो हो सकता है सालों पुराने मोबाइल नंबर से हाथ धोना पड़ जाए। इस साल मार्च में टेलिकॉम विभाग ने कंपनियों से कहा था कि वे आधार से लिंक करवाकर अपने सभी मौजूदा ग्राहकों की पहचान की पुष्टि करें। अब एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियों ने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर अपनी आधार कार्ड डिटेल्स उपलब्ध कराने को कहा है। मोबाइल ग्राहकों से कहा जा रहा है कि एक्टिव बने रहने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराएं। भारत सरकार के आदेश के मुताबिक यह अनिवार्य है। यह है आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने का तरीका  इसको लेकर दो स्थितियां हो सकती है। 1. आप पहली बार मोबाइन नंबर को आधार से लिंक करवा रहे हैं 2. आपका मोबाइल नंबर बदल गया है और आप पुराने नंबर के स्थान पर नया नंबर आधार डेटा से अपडेट करना चाहते हैं। यदि पहली बार मोबाइल नंबर से आधार लिंक करवा रहे हैं तो यह काम आधार सेंटर पर जाकर होगा। वहां से एक फॉर्म मिलेगा। यह फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। (फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क...

REWA: ऐसा क्या हुआ कि पत्नी ने पति को जिंदा जला दिया

रीवा। अब तक पति और ससुराल वालों द्वारा महिला को जलाने की घटनाएं सुनने में आति थी। लेकिन मंगलवार को रीवा में एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको चौंका दिया। महज मामूली बात पर एक महिला ने अपने ही पति को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं उसे बचाने आये देवर-देवरानी पर भी हमला कर दिया।  यह सनसनीखेज वारदात सोहागी थाना अन्तर्गत ग्राम सहलोलवा में हुई। सरोज कुमारी साहू पति भगवानदीन 30 वर्ष का दोपहर करीब दो बजे पति से विवाद हो गया था। महिला सुबह से ही पति से किसी बात को लेकर झगड़ रही थी।विवाद बढ़ गया जिस पर महिला ने समीप ही रखे गैलन से पति के ऊपर केरोसिन डाल दिया और माचिस मारकर जला दिया।   अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आग को बुझाया। युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रीवा लाते समय गंगेव के समीप युवक की मौत हो गई।  पीडि़त के भाई रामदेश साहू ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज...

1 जून 2017 से अपने प्लान में Bsnl कर रहा कई सारे बदलाव, सिर्फ इतने रुपये में देगा 30GB डाटा

1 जून 2017 से अपने प्लान में कई सारे बदलाव करने जा रहा है। देश भर में नया प्लान लॉन्च करने से पहले कंपनी ने केरल में नया प्लान लॉन्च भी कर दिया है। नए प्लान में ग्राहकों को 30 जीबी डाटा मिलेगा। क्या है बीएसएनएल का नया प्लान ? रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल 1125 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 20 जीबी डाटा देगा और 1525 रुपये वाले प्लान में 1 जून से 30 जीबी 3जी डाटा मिलेगा। बता दें कि फिलहाल कंपनी 1125 रुपये में 10 जीबी डाटा और 1525 रुपये वाले प्लान में 30 जीबी डाटा मिल रहा है। इन दोनों प्लान में इनकमिंग, आउटगोइंग और रोमिंग पूरी तरह से फ्री है। वहीं हर महीने 250 एसएमएस मिलेंगे। बता दें कि ये दोनों प्लान बीएसएनएल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं। हालांकि इसकी जानकारी बीएसएनएल ने आधिकारिक रूप से अभी जारी नहीं की है। 

रीवा : सांसद-विधायक निधि फर्जीवाड़े की जांच शुरू

रीवा। सड़क बनाने के नाम पर सासंद और विधायक निधि में बंदरबाट करने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ विभाग ने जांच शुरू कर दी है। मामले में सासंद जर्नादन मिश्रा सहित अन्य शिकायत की थी कि जनप्रतिनिधियों के अनुमोदन किए बगैर निधि का पैसा जारी कर घोटाला किया गया है। सोमवार को लोक निर्माण विभाग के चीफ टेक्निकल आफीसर (सीटीओ) दीपक असाई रीवा पहुंचे। उन्होंने लोक पीडब्ल्यूडी कार्यालय में दस्तावेज खंगाले, इसके बाद कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधीक्षण यंत्री और एसडीओ मौजूद रहे।  गौरतलब है कि जिले में सासंद निधि से बायपास से अल्लाबक्स के घर तक सड़क निर्माण बताकर 16 लाख रुपए राशि का भुगतान किया गया है। दिलचस्प है कि इन सड़कों का पहले वर्क आर्डर जारी हो गया है, इसके बाद विज्ञापन प्रकाशित हुआ, जबकि सासंद द्वारा कार्य प्रस्तावित नहीं होने के बाद जिला योजना से लोकनिर्माण विभाग को राशि आवंटन नहीं मिला। इसके बाद भी भुगतान हो गया है। इसका खुलासा होने पर सांसद ने शिकायत की थी।  इसी तरह पिछले तीन सालों में विधायक निधि से 75 कार्यों में व्यापक स्तर का बंदरबांट हुआ है, जबकि य...

मुकुंदपुर व्हाइट टाईगर सफारी के कार्य समय-सीमा में और प्राथमिकता से पूरे करें-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि मुकुंदपुर व्हाइट टाईगर सफारी के सभी कार्य समय-सीमा में और प्राथमिकता से पूरे किये जायें। इसके लिये राज्य शासन द्वारा आवश्यक राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में इस संबंध में समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, खनिज, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफारी के तत्कालिक कार्यों के लिये दस करोड़ रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा कैम्पा फण्ड से राशि की व्यवस्था की जायेगी। इन्क्लोजर बनाने का काम पहले पूरा किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि छह इन्क्लोजर बन गये हैं। ग्यारह इन्क्लोजर का काम चल रहा है। जारी वित्तीय वर्ष में करीब 30 करोड़ लागत के कार्य किये जायेंगे। वन्य-प्राणियों के इन्क्लोजर निर्माण के बाद वन्य-प्राणी चिकित्सालय तथा उसके बाद इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा। बैठक में उपस्थित अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री अशोक...

रीवा : रेल विस्तार को लेकर 5 को होगी सांसदों की बैठक, रीवा रेलयात्री जनकल्याण संघ ने रखी ये मांगे

रीवा। रीवा रेल यात्री जनकल्याण संघ द्वारा आगामी 5 जून को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याण संघ के संयोजक प्रकाश चंद शिवनानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 5 जून की बैठक में रीवा, सतना एवं सीधी सांसद के साथ महाकौशल प्रांत के सांसदों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। श्री शिवनानी ने बताया कि तीनों सांसदों को रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए संयुक्त रूप से उठानी होगी। जनकल्याण संघ ने पत्र लिखकर सांसदों से मांग की है कि रीवा पुणे एवं रीवा बांद्रा के लिए ट्रेनों की घोषणा तो कर दी है परंतु अभी तक कोई निश्चित तिथि की घोषणा नही की गई है, जिसे शीघ्र चलाया जाय। संघ ने बताया कि इसके पूर्व भी जबलपुर से चलने वाली गरीबरथ को इलाहाबाद से चलाने की घोषणा रेलवे द्वारा की गई लेकिन तिथि की घोषणा नही की गई थी जिससे राजनैतिक दबाव के चलते संभव न हो सका, कहीं ऐसा ही परिणाम रीवा-पुणे एवं रीवा-बांद्रा के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन को भी भुगतना न पड़ जाए। जबलपुर-अमरावती (12160) का विस्तार रीवा तक किया जाना चाहिए जिससे रेलवे के राजस्व में बढ़ोत्तरी के साथ रीवा से नागपुर के यात्रियों को भी लाभ...

MP: 1 जून से महंगी हो जाएंगी SBI की ये सेवाएं.

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने सर्विस चार्ज में एक बार फिर बड़े बदलाव किये है। कैश विदड्रॉल से लेकर कई सेवाओं पर बैंक ने चार्ज बढ़ाया है। नोटबंदी के बाद भी बैंक ने सर्विस चार्ज की बड़ोत्‍तरी की थी। बैंक कटे-फटे नोट और डेबिट कार्ड इश्‍यू करने पर भी चार्ज लगा रही है।  1- बैंक एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी कर रही है। बैंक अब पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के जरिए कैश विद्ड्रॉल को महंगा कर रहा है। एसबीआई में यह नए नियम एक जून से लागू करने की तैयारी है। अभी तक आप कटे-फटे और गीले हर तरह के नोट बैंक में ऐसे ही बदल लेते थे पर अब जमाना बदल चुका है तो बैंक ने अपनी सेवाओं को देने की रकम भी बढ़ा दी है।  2- बैंक अब कटे फटे और गले नोटों पर 2 रुपए से लेकर 5 रुपए चार्ज लेगा। ये चार्ज 20 से ज्यादा होने नोट होने और उनकी वैल्यू 5000 रुपए से ज्यादा होने पर लिया जाएगा। अगर कोई कस्टमर कटे-फटे या गीले 20 नोट तक जिनकी कुल वैल्यू 5000 रुपए से ज्यादा नहीं है उसे एक्सचेंज कराता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना होगा। इससे ज्यादा होने पर हर नोट के ...

रीवा : ग्रीन बेल्ट एरिया से हटेगा अतिक्रमण, नदी-नालों से लगे इन जगहों में घर बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

रीवा। शहर में आने वाली बाढ़ की प्रमुख वजह बनने वाले अमहिया नाले का गहरीकरण करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस नाले का पहलीबार ग्रीन बेल्ट निर्धारित किया जाएगा। नाले के दोनों तरफ 9-9 मीटर दूरी तक ग्रीन बेल्ट की सीमा निर्धारित की जाएगी। नगर निगम एवं हुजूर तहसील की संयुक्त टीम ने इसका सर्वे भी शुरू कर दिया है। सर्वे में दर्जनभर से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं।  दोनों ओर ग्रीन बेल्ट चिन्हित करने का काम शुरू  फूलमती मंदिर के पास से शुरू किए गए सर्वे में नाले की चौड़ी और उसके दोनों ओर ग्रीन बेल्ट चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है। जहां से इस नाले की शुरुआत होती है वहां पर इसकी चौड़ाई कम ही है लेकिन आगे चलकर अधिक होगी। नाले के दोनों ओर अतिक्रमण की वजह से सर्वे दल को नापजोख में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। दस्तावेज के आधार पर नाले की सीमा रेखा चिन्हित करने काम प्रारंभ किया गया है। पानी के बहाव में सबसे बड़ी अड़चन  बीते साल अगस्त महीने में हुई तेज बारिश की वजह से नाले से पानी निकलने का पर्याप्त स्थान नहीं था, इस कारण लोगों के घरों में पानी घुसा था और सड़क...

रीवा में उत्कृष्ट आईटीआई और तकनीकी विश्वविद्यालय खोला जायेगा

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने आज रीवा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। भवन 3 करोड़ 77 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है। कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र भी मौजूद थे। श्री दीपक जोशी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के कौशल उन्नयन के लिये आधुनिक आईटीआई शुरू किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा दो वर्ष का आईटीआई कोर्स करने पर उसे अगली दो कक्षा के समकक्ष माना जायेगा। उन्होंने आईटीआई में कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने वालों को लेपटॉप दिये जाने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जिसने बेटियों को प्रशिक्षण देकर मोटर-साइकिल मैकेनिक बनाया है। श्री जोशी ने कहा कि 10 स्थान पर उत्कृष्ट आईटीआई खोले जायेंगे। इनमें से एक रीवा में भी होगा। रीवा, जबलपुर और उज्जैन में तकनीकी विश्वविद्यालय खोले जायेंगे। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क खोला जा रहा है। श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि 'रोजगार की पढ़ाई-चलें आईटीआई'' अभियान से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि विं...

अब भोपाल के DB मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया

भोपाल। शहर के एमपी नगर इलाके में एक मॉल में स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 100 पर फोन कर होटल में बम रखे होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बम स्कॉड तुरंत मौके पर पहुंचा और होटल को खाली कराकर जांच शुरू की। बम की सूचना मिलने के बाद होटल में ठहरे गेस्ट घबरा गए थे। गौरतलब है कि सोमवार को भी डॉयल 100 पर जिला कोर्ट उड़ाने की धमकीभरा फोन आया था। इसके बाद पुलिस के बम और डॉग स्कॉड ने पहुंचकर वहां कोर्ट की जांच की। इससे पहले भी भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भी मिली थी। 

भोपाल : जिला न्यायालय में बम की सूचना से हड़कंप

भोपाल। जिला कोर्ट में बम रखा होने की सूचना के बाद सोमवार रात राजधानी पुलिस में हडक़ंप मच गई। यह सूचना डायल 100 पर कॉल कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई थी। बम रखा होने की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल भोपाल कोर्ट में सर्चिंग शुरू की। बम डिस्पोजल स्कवॉड को भी मौके पर बुला लिया गया। एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा सहित तमाम आला अधिकारी कोर्ट पहुंच गए थे। दो घंटे की चैकिंग के बाद अतत: सूचना फर्जी होने की पुष्टी कर दी गई। एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार  रात में डायल 100 पर किसी अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने कॉल किया था। जिसने बताया कि भोपाल कोर्ट में बम रखा है, ऐसी जानकारी उसे उसके एक परिचित के माध्यम से मिली है। आरोपी ने बकायदा उक्त परिचित का नाम भी बता डाला। सूचना के बाद तत्काल एमपी नगर सहित आस पास के सभी थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचाया गया। आनन-फानन में बम डिस्पोजल स्कॉड को भी सूचना दी गई। सूचना पर बम डिस्पोजल स्कवॉड मौके पर पहुंची। इसके बाद कोर्ट में करीब दो घंटे तक सर्चिग की गई। जहां कहीं कुछ हाथ नहीं लगा। एहतियाद के तौर पर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी गई ...

दोगुने हो गए रेत के दाम, कारोबारियों ने 8 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा कमाए

प्रदेश सरकार ने नर्मदा को बचाने के लिए रेत उत्खनन पर रोक तो लगा दी है, लेकिन वह कालाबाजारियों पर नकेल कस पाने में नाकाम रही है। इसका परिणाम यह रहा कि रेत के दाम दोगुने हो गए। 28 रुपए घनफीट में मिलने वाली रेत अब 56 रुपए में बिक रही है। आठ दिन पहले जो 800 घनफीट भरा रेत का ट्रक 24 से 25 हजार रुपए में मिल रहा था, अब 40 हजार रुपए में मिल रहा है। यानी एक ट्रक की कीमत में सीधे-सीधे 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी। इस तरह रेत की कालाबाजारी करने वालों ने 100 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर ली है।  सरकार ने रेत का अवैध भंडारण करने पर जब्ती की कार्रवाई की जिम्मेदारी कलेक्टरों को सौंपी थी, लेकिन अब तक प्रदेश में कहीं भी यह कार्रवाई नहीं हुई है। वैध रूप से रेत भंडारण करने का लाइसेंस जिन ठेकेदारों ने लिया है, उन्होंने बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण कर रखा है। इसे राजसात करने का कोई प्रावधान ही नहीं है। रेत की बढ़ी हुई कीमतों और उपलब्धता न होने से रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों ने अपने प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिए हैं। भोपाल में ही 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट अटक गए हैं।  ये हैं रेत उत्खनन के नियम ...

सुकमा शहीदों के परिवार को मदद करने पर अक्षय-साइना को मिली नक्सलियो से जान से मरने की धमकी

मुंबई. सुकमा में हुए नक्सली हमलों में शहीद जवानों के परिवार को मदद देने वाले अक्षय कुमार और साइना नेहवाल को नक्सलियों ने वॉर्निंग दी है। एक लेटर जारी कर नक्सलियों ने लिखा, "सीनियर एक्टर अक्षय कुमार और साइना नेहवाल के पीएलजीए के हमलों में मारे गए जवानों के परिवारों को मदद देने की निंदा करते हैं। सीनियर कलाकारों, सेलिब्रिटी और खिलाड़ियों से अनुरोध है कि क्रांतिकारी आंदोलन के, गरीबों के पक्ष में खड़े हों। " और क्या लिखा नक्सलियों ने अपने लेटर में... - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के साउथ सब जोनल ब्यूरो ने एक लेटर जारी किया है। लेटर में CRPF शहीदों के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किए गए। - इसमें अक्षय कुमार और साइना नेहवाल का नाम लेकर कहा गया है कि,"पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) उनकी पहल की निंदा करता है। ये देश के लिए नहीं मरे हैं। ये देश भक्त नहीं बल्कि देश की गरीब जनता के हत्यारे हैं।" - "बस्तर में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कॉर्पोरेट घरानों की, लुटेरे नेताओं की, प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा के लिए और आम जनता का दमन करने के लिए हुई है। इनके...

1 जून से महंगी हो जाएंगी State Bank of India की ये सेवाएं, जानिए.

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने सर्विस चार्ज में फिर से बदलाव करने जा रहा है। सर्विस चार्ज से जुड़े नए नियम एसबीआई में 1 जून से प्रभावी हो जाएंगे। नए नियम के मुताबिक आपको एसबीआई से जुड़ी कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक में है तो यह खबर आपके काम की है। पढ़िए 1 जून से एसबीआई खाताधारकों को किन सेवाओं के लिए देने होंगे ज्यादा दाम... फ्री में नहीं बदले जाएंगे नोट:  1 जून से अगर आप कटे-फटे या फिर गले हुए नोटों को बदलवाएंगे तो एसबीआई आपसे इसके लिए 2 से लेकर 5 रुपए तक का शुल्क वसूलेगा। हालांकि यह शुल्क आपसे उस सूरत में वसूला जाएगा जब आपकी ओर से बदले जाने वाले नोटों की संख्या 20 से ज्यादा या फिर उनकी कीमत 5000 रुपए से अधिक होगी। यानी आप अगर इससे कम सीमा में नोट बदलवाएंगे तो बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं वसूलेगा। 20 से ज्यादा नोट (कटे-फटे और गले हुए नोट) बदलवाने पर आपके हर अतिरिक्त (20 से ज्यादा) नोट पर 2 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इस पर सर्विस चार्ज भी लागू होगा। वहीं अगर बदले जाने वाले नोटों क...

मेधावी विद्यार्थी योजना : रैंक के आधार पर कॉलेजों को

भोपाल। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत सरकार निजी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की फीस प्रतियोगी परीक्षा में उनकी रैंक के आधार पर दे सकती है। काफी मशक्कत के बाद भी निजी कॉलेजों के नाम तय नहीं होने के बाद अब सरकार इस विकल्प पर विचार कर रही है। योजना का ड्राफ्ट लगभग तैयार है। इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाना है, लेकिन निजी कॉलेजों को लेकर कोई नीति तय नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय स्तर के कॉलेजों में एडमिशन लेने के साथ-साथ सरकारी कॉलेजों और चुनिंदा निजी कॉलेजों के लिए भी सरकार फीस भरेगी। विभाग निजी कॉलेजों के नाम तय करने को लेकर कई दिनों से मशक्कत कर रहा है। पहले राष्ट्रीय स्तर के निजी कॉलेजों की रैंकिंग ढूंढी गई, लेकिन कोई भी सरकारी संस्था निजी कॉलेजों की रैंकिंग नहीं करती। वित्त विभाग ने भी जताई थी आपत्ति   निजी कॉलेजों को लेकर योजना पर वित्त विभाग भी आपत्ति जता चुका है। सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग ने कहा था कि तकनीकी शिक्षा विभाग यह तय करे कि कितने और कौन-से निजी कॉलेजों में एडमिशन लेने पर सरकार फीस भरेगी। मुख्यमंत्री ने अप...

Rewa: महिला यात्री पर ब्लेड चला बैग छीनकर ट्रेन से कूदा

रीवा-बिलासपुर पैसेंजर में एक आरोपी ने महिला यात्री के हाथ पर ब्लेड चलाकर बैग छीन लिया और चलती ट्रेन से कूद गया। इस घटना से कोच में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने ट्रेन रोककर आरोपी की तलाश भी की। लेकिन रात के अंधेरे में वह गायब हो गया। यात्री की रिपोर्ट पर जीआरपी ने मामला पंजीबद्ध किया है। बैग के अंदर मंगलसूत्र, नगद व मोबाइल समेत 39 हजार के सामान थे।  जीआरपी थाने के अनुसार घटना शनिवार रात 1.30 बजे की है। जबड़ापारा पाठक बीही बगीचा के पास रहने वाली दिव्या सिंह पति अनिल सिंह (38) का रीवा में मायका है। वह मायके से इस ट्रेन में लौट रही थी। उन्हें छोड़ने भाई दिलीप सिंह भी आ रहा था। इसके अलावा बेटा भी साथ में था। उनका रिजर्वेशन एस-4 के बर्थ क्रमांक 3, 5 व 6 में था। मैहर से 10 किमी दूर झुकही स्टेशन में ट्रेन खड़ी हुई। थोड़ी देर बाद सिग्नल मिलते ही ट्रेन रवाना हुई। इस बीच लगभग 30 वर्ष का एक युवक महिला यात्री के कंधे में लटकते बैग को छीनने ब्लेड चला दिया। इसके वह फरार हो गया। यात्री ने हिम्मत नहीं हारी और कोच के गेट तक उसे पकड़ने के लिए दौड़ी। तब तक वह ओझल हो चुका था। घटना से अन्य यात्री भी दहशत मे...

रीवा : शहर में ऐसा कोई घर न रहे जहा मीठा जल न पहुचे : उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला

रीवा | विगत कुछ दिनों से नगर में उत्पन्न हो रहे पेयजल संकट को लेकर उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने व व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि तत्परता पूर्वक हर मोहल्ले व वार्ड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाय कोई भी घर ऐसा न हो जहां मीठा पानी न पहुंच सके।  उद्योग मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि रानीतालाब एवं कुठुलिया वाटर फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करें तथा पानी की टंकिया पूरी भरी जांय ताकि शहर में पेयजल की सुगमता से आपूर्ति हो व लोगों के घरों में आसानी से पानी पहुंचे।  सड़क का नुकसान न हो इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि पाइप लाइन डालने के लिये कंक्रीट सड़क के किनारे पेपर ब्लाक लगायें ताकि पाइप बिछाते समय सड़क का नुकसान न हो। उन्होंने नगर पालिक निगम के अधिकारियों से कहा कि लोगों को नवीन कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित करने के लिये अभियान चलायें ।   ताकि समय से कार्य पूर्ण हो सकें श्री शुक्ल ने सीवरेज व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की नगर निगम कार्यरत...

रीवा : सतना-बेला व मनगवां-चाकघाट फोरलेन बनाने के लिए

रीवा। मनगवां-चाकघाट एवं सतना-बेला फोरलेन निर्माण की उम्मीदें जल्द पूरी होती नहीं दिख रही। बीओटी योजना के तहत इन सड़कों को बनाने वाली कंपनी टॉपवर्थ प्राइवेट लिमिटेड का ठेका निरस्त होना तय हो गया है इसकी प्रक्रिया भी एमपीआरडीसी ने पूर्ण कर ली। इसके पहले सहयोगी बैंक पार्टनर इलाहाबाद बैंक मुंबई को नई एजेंसी तय करने 6 माह का समय दिया गया था।   समय पूर्ण होने के बाद भी बैंक सड़कों को बनाने नई एजेंसी तय नहीं कर पाया है। इससे अब ठेका निरस्त की कार्रवाई प्रांरभ होगी। सतना बेला एवं मनगवां-चाकघाट फोरलेन सड़क का निर्माण वर्ष 2013 में टॉपवर्थ लिमिटेड को बीओटी योजना में दिया गया था। ठेका निरस्त करने का नोटिस निजी पूंजी निवेश से बनने वाली इस सड़क को दो वर्ष में पूरा करना था। लेकिन निर्माण के दौरान वर्ष 2015 में टॉपवर्थ एवं पेटी कांट्रेक्टर दिलीप बिल्डकॉन का भुगतान को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद कार्य रुक गया। इसके बाद दो वर्ष तक काम प्रांरभ नहीं होने पर एमपीआरडीसी ने ठेका निरस्त करने का नोटिस जारी किया।  बुधवार तक पूर्ण हो जाएगा मरम्मत कार्य निर्माण बंद होने के बाद परिवहन सुचारू रखने...

Rewa: सरकार ने किया विकास की गंगा बहाने का कार्य : उद्योग मंत्री

वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी है। श्री शुक्ल आज शहडोल जिले के जयसिंहनगर में हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर 502 हितग्राही को हित-लाभ का वितरण किया गया।  श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास की इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 19 हजार मेगावॉट बिजली पैदा हो रही है, जबकि हमारी आवश्यकता 13 हजार मेगावॉट बिजली की है। अब प्रदेश सरप्लस बिजली पैदा करने वाले राज्यों की श्रेणी में खड़ा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी। आज प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को समुचित बिजली, पानी, खाद, बीज मुहैया करवाने से कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश को पाँचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।  श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्र...

मध्यप्रदेश में बड़ा घोटाला 5 लाख से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड में गलत आधार नंबर

भोपाल। प्रदेश के करीब 3 करोड़ राशन कार्ड में से 5 लाख 33 हजार 154 राशन कार्ड गलत आधार नंबर के जरिए बनाए गए है। यह खुलासा स्वयं खाद्य विभाग ने आंकड़े जारी कर किया है। दरअसल, लगातार आ रही गड़बड़ी के बाद खाद्य विभाग ने गड़बड़ी की जांच के लिए एनआईसी से कहा था। एनआईसी ने दो दिन सर्वर बंद कर इस मामले की जांच कर रहा है। जांच के दौरान प्रदेश के करीब 3 करोड़ हितग्राहियों के आधार में से 5 लाख 33 हजार 154 हितग्राहियों के आधार नंबर ही गलत है। इतना ही नहीं करीब 34 लाख 53 हजार 990 हितग्राहियों के आधार नंबर पूर्णत: मिसमैच पाए गए है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। एनआईसी ने एसएमएस भेजकर सभी हितग्राहियों को सूचित किया गया है कि वे अपना आधार 31 मई तक राशन दुकानों में जाकर अपडेट कराएं। अन्यथा जुलाई माह से इन परिवारों का राशन बंद कर दिया जाएगा।  सभी पीओएस मशीन संचालन करने वाले सेल्समैन के पास यह डाटा भेज दिया गया है, ताकि सही आधार अपग्रेड किया जा सके। इसी तरह राजधानी में लगभग 20 हजार हितग्राहियों के आधार नंबर फर्जी तथा 5 हजार से अधिक आधार नंबर मिसमैच हैं। भोपाल जिले के खाद्य विभाग के अधिकारी इस बारे में ...

खुद की कमाई से खरीदी युवा क्रिकेटर पंत ने मर्सीडीज कार

नई दिल्ली: दिल्ली के स्टार युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपनी पसंदीदा मर्सीडीज एसयूवी कार खरीदी है।  19 साल के भारतीय क्रिकेटर पंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी न्यू मर्सीडीज के साथ फोटो भी शेयर किए हैं। मर्सीडीज जीएल क्लास की इस एसयूवी की कीमत बाजार में 80 लाख रुपए से 1.80 करोड़ बताई जाती है।    अंडर 19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को आईपीएल 10 में दिल्ली की टीम ने  1.9 करोड़ की चौंकाने वाली कीमत पर खरीदा था। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने लीग के 14 मैचों में 366 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने गुजरात  के खिलाफ 97 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।  हालांकि टी 20 का सीजन 10 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंत को इंग्लैंड में एक जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया।   

अब स्टूडैंट्स को प्राइवेट और सरकारी जॉब्स के लिए देना होगा सिर्फ 1 ही एग्जाम

नई दिल्ली : मोदी सरकार की नई पहल अगर कामयाब रही तो लाखों स्टूडैंट्स को प्राइवेट और सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। केन्द्र ऐसा सिस्टम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है जिससे स्टूडैंट्स एक ही एग्जाम पर फोकस कर दोनों क्षेत्रों में जा सकते हैं। यानी एक ही प्लेटफार्म से सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के विकल्प खुल जाएंगे। इसके लिए उन्हें अलग-अलग मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। नीति आयोग और पी.एम.ओ. मिलकर इसके लिए रोडमैप बना रहे हैं। यह काम साल के आखिर तक होने की उम्मीद है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद सरकार प्राइवेट कम्पनियों से बात करेगी। पिछले हफ्ते सरकार ने यू.पी.एस.सी. एग्जाम में बैठे सभी कैडीडेट्स के नम्बरों को ऑनलाइन शेयर करने का फैसला किया था। इसका मकसद था कि प्राइवेट कम्पनियां इन नम्बरों के आधार पर अपने लिए योग्य कैडीडेट्स सिलैक्ट कर सकती हैं। यानी कम्पनियों को अलग से लंबी चयन प्रक्रिया चलाने की जरूरत नहीं होगी। इसी आधार पर अगले कुछ महीनों में एस.एस.सी., रेलवे, बैंकिंग या ऐसे तमाम एग्जाम लेने वाली एजैंसियां भी कैडीडेट्स के नम्बरों को पब्लिक डोमेन में डालेंगी। सरकार...

रीवा : हत्या के मामले में 3 लोगों को आजन्म कारावास , यह था गुनाह

रीवा | लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपने साथी के साथ घर की ओर जा रहे एक युवक को सुनियोजित तरीके से ले जाकर बंद कमरे में मारपीट किये जाने से हुई मौत मामले में दोनों पक्षों का साक्ष्य सुने जाने के बाद मऊगंज न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव पाण्डेय की अदालत से 3 आरोपियों को आजीवन कारावास तथा अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया है।  इस मामले में लोक अभियोजक अधि. जयलाल साकेत ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 7 दिसम्बर 2015 की रात लगभग 9 बजे पाड़र गांव से रजनीश पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी छोटी नरैनी थाना मऊगंज अपने घर की ओर जा रहा था। तभी आरोपी निशान्त पटेल, पिन्टू उर्फ संजीव पुत्र बंशबहादुर, अन्नू उर्फ राजराखन मिल गये तथा सुनियोजित तरीके से उसे एक घर में बुला ले गये। जहां ले जाकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।  सिर में संघातिक चोट की वजह से रजनीश की मौत हो गई। जिसके बाद उक्त आरोपी रजनीश को उसी हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसे लेकर तीनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।...

रीवा : नौसिखिए ने शराब के नशे में चलाई कार, आधा दर्जन वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

कार चलाने की शौकीन एक नशेड़ी युवक को इतनी महंगी पड़ गई कि जहां गलत ड्राईविंग करने से दोपहिया और चारपहिया आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए वहीं गुस्साएं लोगों ने युवक की जमकर धुनाई भी कर दी। यह घटना समान थाना परिसर की है। गुरूवार की दोपहर लगभग ढाई बजे स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी-17 सीबी 0577 का चालक ग्राम हर्दी निवासी रामहित विश्वकर्मा कर रहा था और कार की ड्राईविंग सही न करने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते तेज रफ्तार के बीच उक्त कार दो पहिया और चार पहिया खड़े वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उक्त घटना से समान बस स्टैण्ड में लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि इसी बीच कार अचानक बंद हो गई और गुस्साएं लोगों ने कार चला रहे रामहित विश्वकर्मा की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई वहीं कार जप्त करके दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।  क्या थी घटना बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार सिलपरी निवासी किसी गप्पू सिंह की है और रामहित उसका दोस्त है। दोनों कार से समान बस स्टैण्ड पहुंचे थे जहां शराब का से...

रीवा : नौकरी मिली तो शादी के 17 साल बाद पत्नी ने लिया तलाक

रीवा। शादी के 17 साल बाद कोई पत्नी सिर्फ इसलिए पति को तलाक दे सकती है कि उसकी डिग्री व्यावसायिक नहीं और उसके पास सरकारी नौकरी नहीं है। यह सुनकर आश्चर्य तो होगा लेनिक घटना एकदम सच है। परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत डेल्ही गांव के शिवदास द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी ने कुछ ऐसा ही किया। पति द्वारा कराए गए बीएससी नर्सिंग के कोर्स की बदौलत उनकी पत्नी शशि द्विवेदी को यूपी के चित्रकूट में नर्स की सरकारी नौकरी मिल गई। जिसके बाद उन्होंने पति की बीकॉम की डिग्री को बेकाम बताते हुए तलाक की अर्जी दे दी। लाख समझाने पर भी जब वह नहीं मानी तो परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों का अलगाव करा दिया। दोनों का विवाह साल 2000 में हुआ था और उनका 12 साल का एक बेटा भी है। जिसे पत्नी शशि अपने साथ ले गई। अब शिवदास करेंगे भगवत भजन तीन महीने तक परिवार परामर्श केन्द्र के सामने शिवदास अपनी पत्नी शशि से बेटे के भविष्य का हवाला देकर मिन्नतें करता रहा। परिवार टूटने की दुहाई देता रहा, लेकिन पत्नी नहीं पिघली। आखिरकार परिवार परामर्श केन्द्र ने शुक्रवार को दोनों पक्षों को अलग कर दिया। अलगाव म...

रीवा : बहन का प्रेमी ही निकला रविशंकर का हत्यारा

अठारह साल की छोटी सी उम्र में बड़े कारनामों ने एक युवक को हत्या जैसे जघन्य अपराध का आरोपी बना दिया। मामला जिले के सोहागी थाना के कुंतीपुरवा गांव का है। जहां 10 दिन पूर्व रविशंकर यादव पुत्र शोभनाथ यादव की कुएं में मिली लाश के मामले में कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने अनिल यादव (18) को हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने रविशंकर की हत्या कर लाश कुएं में फेंकना स्वीकार कर लिया। उसके साथ कल्लू उर्फ रामपाल यादव को भी गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या का आरोपी अनिल मृतक रविशंकर की बहन का प्रेमी है और उसे भगा ले गया था। जिस पर उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ था और जेल भी जाना पड़ा था। परिजनों ने जताई थी आशंका  गत 12 मई की रात मृतक रविशंकर यादव घर से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में भटकते रहे। सुबह युवक का शव गांव के ही एक कुएं में पाया गया था। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर संदेह जताया था। गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसपी को भी घटना से अवगत कराया था। एसपी के निर्देश पर माम...

नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार रोककर हत्या, लूटपाट; मह‍िलाओं से रेप का आरोप

ग्रेटर नोएडा. यहां के यमुना एक्सप्रेस वे पर परिवार के साथ बुलंदशहर जा रही एक फैमिली के साथ बदमाशों ने लूटपाट की। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने महिलाओं के साथ रेप किया। जब इसका परिवार के एक‍ मेंबर ने विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार से बुलंदशहर जा रही थी फैमिली... - मामला गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर इलाके का है। गुरुवार की रात सलीम कुरैशी नामक शख्स कार से फैमिली के साथ अपनी बहन की तबीयत देखने बुलंदशहर हॉस्पिटल जा रहे थे।  - जेवर से 2 किमी आगे पहुंचते ही करीब 5 बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। आरोपियों ने पहले कार के टायरों में गोली मारी, जिससे कार पंचर हो गई।  - सलीम के साथ कार में 4 महिलाएं थीं। मह‍िलाओं का आरोप है क‍ि बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर उनके साथ रेप किया। जब सलीम ने इसका विरोध किया तो पहले उनके साथ मारपीट की गई। फ‍िर उनके सीने में गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। - इसके बाद बदमाश महिलाओं के गहने, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। क्या कहना है पुलिस का? - जेवर थाना इंचार्ज राजपाल तोमर ने बताया, ''बॉडी काे पोस्टमॉर्टम के लिए...

WhatsApp में आ गया नया फीचर, क्या आपने किया अपडेट

WhatsApp में आ गया नया फीचर, क्या आपने किया अपडेट? गैजेट न्यूज। WhatsApp ने अपने सभी यूजर्स के लिए Pin to Top Chat फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के आने बाद हम अपने फेवरेट चैट या जिनसे फ्रिक्वेंटली चैट करते हैं उन्हें ऊपर रख सकते हैं। अभी WhatsApp पर लगातार मैसेज आने से जिससे हम चैट कर रहे होते हैं वो पीछे चला जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। महीने के शुरूआत में इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए लाया गया था लेकिन अब इसे सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे यूज करें नया फीचर... इस फीचर को यूज करने के लिए हम जिस फ्रेंड से बार-बार बात करते हैं, उसके नाम पर टैप करना होगा। टैप करने पर आपको एक पिन (बोर्ड पिन की तरह) दिखाई देगी उस पर टैप करने से वह नंबर Pin हो जाएगा। इस तरह हम तीन नंबर को Pin कर सकते हैं। Pin होने के बाद यह ये तीनों नंबर सबसे ऊपर रहेंगे। दूसरे मैसेज आने पर भी ये नंबर ऊपर ही बने रहेंगे। 

जिन जवानों ने काटा था भारतीयों सैनिको का सर, भारतीय सेना ने ऐसे लिया बदला

जम्मू: सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि थल सेना की उस जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया, जो इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार कर दो भारतीय सुरक्षा बलों के सिर काटे जाने के बाद की गई थी। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में मुख्य मार्ग बिद्दरशेर का निवासी अबु अली शेराज उर्फ इबिनी अबुल माजिद एक मई को कृष्णा घाटी सेक्टर में हमला करने वाले पाकिस्तान के बार्डर एक्शन टीम का सदस्य था।  अधिकारी ने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि संभवत: शेराज जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अधिकारी ने कहा कि उसका शव नहीं मिल सका क्योंकि इलाके में भारी गोलेबारी के कारण तलाश अभियान नहीं चलाया जा सका। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी का शव संभवत: पाकिस्तान को भी नहीं मिला क्योंकि 16 मई को उसकी गैर मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

शहर के अस्पताल चौराहे पर मंगलवार दोपहर परिजनों ने युवक का शव रखकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया

शहर के अस्पताल चौराहे पर मंगलवार दोपहर परिजनों ने युवक का शव रखकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। वे युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर अश्वस्त किया कि मामले की जांच की जाएगी। युवक की यदि हत्या की गई है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद मामला शांत हो पाया और परिजन शव लेकर चले गए। दरअसल उपरहटी निवासी रजनीश सोंधिया 18 वर्ष और उसका साथी अमन गुप्ता बाइक से रात में घर लौट रहे थे। शहर के पास नेशनल हाईवे में दोनों सड़क के किनारे घायल मिले थे। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। इसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। शादी से लौट रहे थे युवक घटना के शिकार हुए दोनों युवक बेला बैजनाथ गांव सोमवार रात वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वे साफा बांधने का कार्य करते हैं और बारातियों की बुकिंग पर साफा बांधने के लिए बैजनाथ गांव गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर रात अपने घर वापस लौट र...

रीवा : जीजा बना दरिंदा, दो नाबालिक सालियों से दुष्कर्म करने के बाद नहीं भरा पेट, किया तीसरी साली से दुष्कर्म

जीजा और साली के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक घटना मनगवां थानाक्षेत्र में सामने आई है। जहां एक जलील जीजा ने अपनी दो नाबालिग सालियों का बीते दो साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। इतने में भी जब उसका जी नहीं भरा तो उसने तीसरी नाबालिग साली के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। साली के शोर मचाने पर जीजा की पोल खुल गई और तीनों पीड़िताओं के परिजनों ने मनगवां थाने पहुंच कर दामाद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।   घर में नहीं था कोई .. आरोपी संतोष सिंह 32 वर्ष का विवाह मनगवां थानाक्षेत्र में ही एक गांव में हुआ था। संतोष के ससुर छग में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। घर में कोई बड़ा सदस्य न होने के कारण संतोष का ससुराल आना-जाना लगा रहता था। इसका फायदा उठाकर संतोष ने पहले अपनी छोटी साली से शारीरिक संबंध बनाए और बदनाम करने की धमकी देकर उसे शांत करा दिया। उसके बाद दूसरी नाबालिग साली के साथ भी संबंध बनाए। दोनों ने मर्यादा के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। जिससे संतोष के हौसले बढ़ गए। रविवार र...

रीवा : गांव के युवकों में और मनगवां विधायक के घर आए बरातियो में हुई जोरदार मारपीट

रीवा।  जिले के आला पुलिस अफसर सोमवार रात करीब 11 बजे उस समय हरकत में आ गए जब मनगवां विधायक शीला त्यागी के गांव इटौरी जवा स्थित घर में आए बारातियों और गांव के युवकों के बीच मारपीट की खबर लगी। इस दौरान न केवल मारपीट हुई बल्कि हवाई फायर होने की भी खबर है। आनन-फानन में करीब एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारी मौके पर भेजे गए। गांव को घेर कर मामले की जांच की तो पता चला कि बारात पक्ष के लोगों का गांव के कुछ बच्चों से विवाद हुआ था। विधायक से मामला जुड़ा होने के कारण रात में ही पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी, लेकिन नॉमिनेट आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जवा थाना पुलिस ने धारा 294, 323, 336, 427, 506 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर 4 लोगों की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि गांव में विधायक शीला त्यागी के भतीजी की बारात आई थी। की  तोड़फोड़ उनके जेठ स्व.लालता प्रसाद त्यागी की बेटी की शादी इटौरी से हो रही थी। जिसमें हिस्सा लेने विधायक सपरिवार इटौरी गई हुई थीं। रात तकरीबन 11 बजे बारात के अजायबलाल वर्मा व कुछ लड़कों से बातचीत हो गई। जिसके बाद गांव के लड़कों न केवल अजायबलाल के साथ...

REWA : खेत में मिला क्षत विक्षत शव,हत्या की आशंका

गुढ़ थानाक्षेत्र के खजुहा गांव में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। उसका शव खेत में पाया गया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों में मंगलवार सुबह शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि महिला की 25 से 30 वर्ष के बीच की है और वह साड़ी पहने हुए थी। महिला के हाथ में रमेश प्रजापति नाम गुदा हुआ है। जिस तरह से खेत में महिला का शव क्षत-विक्षत पाया गया है उससे देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया गया है। पुलिस की माने ंतो महिला के गले में निशान पाए गए हैं। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। ग्रामीणों से की पूछताछ  खेत में मिली महिला की लाश मिलने की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस न सिर्फ मौजूद लोगों से पूछताछ की है बल्कि गांव के आसपास के क्षेत्रों में भी महिला की पहचान करने के लिए लोगों से संपर्क किया है। माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए रीवा-गुढ़ मार्ग पर स्थित खजुहा गांव के खेत में आरोपियों ने लाश फेंक दी होगी।  खेत में महिला का ...