यह कोई मेले का नजारा नहीं बल्कि गोड़हर स्थित रीवा रेलवे स्टेशन का है जहां बुधवार की दोपहर रीवा से जबलपुर जाने वाली शटल ट्रेन में यात्रा के दौरान सीट पाने के लिए यात्री अपने जीवन को भी दांव पर लगाते नजर आ रहे हैं। पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में रीवा से यात्री रवाना होते हैं। इस दौरान ट्रेन में सीट यात्रियों को नहीं मिलती यही वजह है कि शटल ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची यात्री न सिर्फ दरवाजे से बल्कि खिड़की से अपने आप को अंदर करने की जुगत में लगे रहे। दरअसल दोपहर 1.30 बजे जबलपुर से रीवा शटल ट्रेन स्टेशन में पहुंचती है और ठीक आधे घंटे बाद दोपहर 2 बजे जबलपुर के लिए यात्री लेकर रवाना होती है। जिसके चलते शटल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री निर्धारित समय से पहले ही स्टेशन में पहुंच जाते हैं और जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंचती है वो सीट पाने के लिए अपनी सारी जुगत लगाने से नहीं चुकते हैं। जहां कुछ यात्री दरवाजे के रास्ते अंदर जाने का प्रयास करते हैं और इससे यात्रियों को उतरने में समस्या आती है। तो वहीं खिड़की खुली होने की स्थिति में कई यात्री उक्त खिड़की के सहारे क्रेन के अंदर पह...
Broadcasting & Media Production Company in Rewa, :Latest News, Videos, Photos | सिंगरौली, रीवा, सतना, सीधी, की ताजातरीन खबरे